21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka News: कोर्ट परिसर में पति ने की पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या, जानिए क्या है वजह

पुलिस अधिक्षक ने बताया की पति शिवकुमार और पत्नी चैत्र सात साल की शादी को बचान के लिए कोर्ट पहुंचे थे, जहां सुनवाई के दौरान दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था.

कर्नाटक की एक फैमिली कोर्ट में पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. बत दें कि पति पत्नी तलाक की अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे. पुलिस अधिक्षक आर श्रीनिवास गौड़ा ने बताया कि पति और पत्नी के बीच पिछले 7 साल से विवाद चल रहा था. उनकी बात सुनने के बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख दी थी.

जानें कोर्ट में क्या हुआ

पुलिस अधिक्षक ने बताया की पति शिवकुमार और पत्नी चैत्र सात साल की शादी को बचान के लिए कोर्ट पहुंचे थे, जहां सुनवाई के दौरान दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था. उन्होंने कहा कि एक घंटे की काउंसलिंग के बाद, चैत्र वाशरूम की ओर गई थी, जहां उसके पति शिवकुमार ने धारदार चाकू मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी भगाने के फिराक में था, जहां मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपा.

हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारी हरिराम शंकर ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत शिवकुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही हैं कि आरोपी कोर्ट परिसर में हथियार लेकर कैसे पहुंचा. उन्होंने कहा कि हम इस बात की भी जांच कर रहें हैं कि क्या यह हत्या पूर्व से नियोजित था.

Also Read: Hijab Row: कर्नाटक हिजाब मामले पर तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- मामले को न दें तूल
7 साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक शिवकुमार और चैत्र की शादी सात साल पहले हुई थी. शादी के कुछ साल बाद ही शिवकुमार के खिलाफ उसकी पत्नी चैत्र ने घरेलू हिंसा की प्राथमिकी दर्ज की थी. इस संबंध में दोनों के बीच काफी दिनों से दूरी बनी हुई थी और कोर्ट में काउंसलिंग की व्यवस्था की गई थी. बताया जा रहा है कि कोर्ट ने दोनों को पहेल भी काउंसलिंग के लिए बुलाया था. लेकिन दोनों एक दूसरे की बात मानने के लिए तैयार नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें