Janmashtami 2022: श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति, रांची की ओर से 17 अगस्त को मोरहाबादी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव और 18 को दही हांडी प्रतियोगिता होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने 18 को दही हांडी प्रतियोगिता में आने पर सहमति जतायी. इस दौरान समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने उन्हें समिति का प्रतीक चिह्न व अंग वस्त्र भेंट किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक कुमार जयमंगल सिंह आदि मौजूद रहेंगे.
पुरुष वर्ग के लिए 25 फीट और महिला वर्ग के लिए 20 फीट रखी
इस संबंध में समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि 17 को वैदिक मंत्रोच्चार, शंख ध्वनि और कान्हा की आरती के साथ शाम साढ़े छह बजे कार्यक्रम का उद्घाटन होगा. पहले दिन चित्रांकन प्रतियोगिता, बाल गोपाल प्रतियोगिता (फैंसी-ड्रेस), मथुरा के कलाकारों द्वारा रास लीला की प्रस्तुति, श्री कृष्ण भजन, झूलन सज्जा आदि कार्यक्रम होंगे. 18 को दही हांडी प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग के बीच होगी. इसमें 18 वर्ष से ऊपर के लोग हिस्सा ले सकेंगे. पुरुष वर्ग के लिए हांडी की ऊंचाई 25 फीट व महिला वर्ग के लिए 20 फीट रखी गयी है.
पुरुष और महिला वर्ग के लिए है पुरस्कार
पुरुष और महिला वर्ग को प्रथम पुरस्कार के रूप में 55 हजार रुपये और ट्रॉफी मिलेंगे. वहीं, सबसे कम समय में हांडी फोड़ने वाले गोविंदा को गोल्ड मेडल मिलेगा. द्वितीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये ट्रॉफी तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये और ट्रॉफी मिलेंगे. उत्कृष्ट ड्रेस कोड के लिए दोनों वर्गों की टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रत्येक टीम को पांच मिनट का समय दिया जायेगा.
16 अगस्त तक जमा करें फॉर्म
रांची के मोरहाबादी मैदान में भक्तों की सुविधा के लिए एलइडी स्क्रीन पर सभी कार्यक्रम दिखाये जायेंगे. प्रतियोगिता का इंट्री शुल्क 3001 रुपये है. प्रवेश फॉर्म प्राप्त करने के लिए फोन नंबर 7631149370, 9835718170 व 9431330256 पर संपर्क कर सकते हैं. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त शाम पांच बजे तक है.
चित्रकारी प्रतियोगिता व बाल कृष्ण/बाल राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
चित्रकारी प्रतियोगिता व बाल कृष्ण/बाल राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गयी है. शून्य से पांच वर्ष व छह से 12 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते हैं. आयोजन में डॉ राजेश गुप्ता, कुमार राजा, राहुल किट्टू सिंह, रोहित सिंह, संजय सोनी, मनोज गुप्ता, बिनोद गोप, लल्लू सिंह, नरेंद्र सिंह, राजकिशोर सिंह, दीपक ओझा, रोहित सिन्हा, वेद प्रकाश तिवारी, नितिन सिरमौर, राजीव चौधरी, राहुल वर्मा सहयोग कर रहे हैं.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 19 को, तैयारी शुरू
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त को है. इस दिन रात के 01:06 बजे तक अष्टमी मिल रही है. इस दिन रात के 4.58 बजे तक कृतिका नक्षत्र है. इसके अलावा ध्रुव योग रात 01:07 बजे तक रहेगा. इसी दिन नंदोत्सव भी मनाया जायेगा. 18 अगस्त को रात 12.15 बजे अष्टमी लग रही है. पंडित कौशल कुमार मिश्रा ने कहा कि 19 अगस्त को विशुद्ध रूप से अष्टमी मिल रही है और इस दिन रात के 01:06 बजे तक अष्टमी है. इस कारण इसी दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जायेगा. क्योंकि, भगवान के जन्म के समय अष्टमी तिथि और निशिथ काल मिल रहा है. केवल रोहिणी नक्षत्र नहीं मिल रहा है. उसकी जगह कृतिका नक्षत्र अौर ध्रुव योग मिल रहा है, जो शुभ माना जा रहा है.
Posted By: Samir Ranjan.