15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Relationship: हैप्पी कपल बने रहना है, तो अपने रिश्ते को इस तरीके से बनायें मजबूत, यहां है आसान टिप्स

Relationship: हैप्पी कपल बनना किसे पसंद नहीं लेकिन इसे बनाए रखने के लिए कुछ काम भी करने पड़ते हैं. अपने रिश्ते को हेल्दी और मजबूत रखने के लिए आप कुछ बेहद आसान और जरूरी कदम उठा सकते हैं. जानें...

Relationship: रिलेशनशिप पर एडवाइज देना कोई आसान काम नहीं. अलग-अलग कपल्स की परेशानियां, परिस्थितियां अलग होती हैं ऐसे में किसी भी रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए कोई एक टिप्स या ट्रिक सभी के काम के नहीं हो सकते लेकिन फिर भी कुछ खास स्थिति और सिचुएशन में आप ये टिप्स आजमा सकते हैं. जानें अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के आसान तरीके.

अलग-अलग ब्लैंकेट का इस्तेमाल करें

अक्सर फिल्मों में ऐसे दृश्य देखे होंगे जिसमें सोते वक्त कपल ब्लैंकेट की खींचतान करते हैं और फिर यह लड़ाई का कारण बनता है. असल जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही है. इस परेशानी से बचने का बहुत ही आसान उपाय है अलग-अलग यानी सेपरेट ब्लेंकेट का इस्तेमाल करें.

बाथरूम सेपरेट रखना बुद्धिमानी

बाथरूम सेपरेट रखना भी एक अच्छी बात हो सकती है. अक्सर लोग अपना बाथरूम शेयर करना नहीं चाहते इसके पीछे का कारण है साफ-सफाई की अलग-अलग पवृति और बाथरूम में पर्याप्त जगह का न होना. ये बजह अजीब लग सकती है लेकिन ऐसे कई कपल हैं जिनके बीच बाथरूम के कारण झगड़े होते हैं. इससे बचने के लिए सेपरेट बाथरूम का आइडिया बेस्ट है.

जरूरी चीजें कैंलेडर में नोट करें

अपने कैलेंडर को सिंक्रनाइज करना आप दोनों को एक दूसरे की योजनाओं के साथ बोर्ड पर रखने का एक शानदार तरीका है. आप दोनों के अलग-अलग शेड्यूल और काम के घंटे एक साथ किसी तरह की योजना बनाना मुश्किल बना सकते हैं. ऐसे में ये विधि आप दोनों का बहुत सारा समय और ऊर्जा बचाने में मददगार साबित होगा. साथ ही आपको जन्मदिन और विशेष अवसरों जैसी महत्वपूर्ण तिथियों को याद रखने में भी आसानी होगी.

अपने पार्टनर को अपनो दोस्त बनाएं

कपल अक्सर एक-दूसरे को फ्रेंड की तरह ट्रीट करना छोड़ देते हैं. स्पेस देना बंद कर देते हैं और हर बात पर टोकाटाकी करते हैं जो एक-दूसरे के बीच तनाव क्रिएट करता है. ऐसी स्थिति से बचने का सबसे अच्छा उपाय है अपने पार्टनर को दोस्त बना लेना. इस तरह आप एक-दूसरे को बहतर समझ सकते हैं.

मी टाइम जरूरी

हर वक्त एक दूसरे के साथ रहने के बजाय एक-दूसरे से अलग अपने लिए मी टाइम निकालना सीखें. अपने रिश्ते को फलने-फूलने देने के लिए यह जरूरी है. मी-टाइम हमें अपनी बैटरी रिचार्ज करने, आराम करने और बस खुद के कुछ करने का समय देता है. मी टाइम किसी भी रिश्ते को बेहतर बनाये रखने के लिए उतना ही जरूरी होता है जिनता कि किसी कपल का एक साथ रहना.

Also Read: Tips and Tricks: रोजमर्रा की चीजों से जुड़ी ये ट्रिक्स आजमाकर देखें, हमें याद करेंगे आप
डेट करना बंद न करें

वर्षों तक एक साथ रहने के बाद, आप हनीमून पीरियड खत्म होने के बाद आप एक कंफर्ट रिश्ते में आ सकते हैं. लेकिन फिर भी अच्छे रिलेशनशिप के लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने पार्टनर को डेट करना कभी बंद न करें. जब आप डेट पर जाते हैं, तो आपके पास एक-दूसरे के लिए क्वालिटी समय होता है. एक साथ करने के लिए बहुत कुछ होता है. जो आपके रिश्ते को और मजबूत बना देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें