12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2022: झारखंड के 30 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए कल मिलेगा मेडल, इन्हें जानें

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को विभिन्न श्रेणियों में 28 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और दो पुलिस अफसरों को केंद्रीय गृहमंत्री मेडल से सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान रांची के मोरहाबादी में आयोजित समारोह में दिया जायेगा.

Ranchi news: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को विभिन्न श्रेणियों में 28 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और दो पुलिस अफसरों को केंद्रीय गृहमंत्री मेडल से सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान रांची के मोरहाबादी में आयोजित समारोह में दिया जायेगा. पुलिस मुख्यालय के आइजी मानवाधिकार अखिलेश झा ने इस संबंध में संबंधित पुलिसकर्मियों को पत्र भेजा है. उक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा 2021 में की गयी थी.

राष्ट्रपति पुलिस पदक

तोवियस तोपनो व चंद्रभूषण सिंह (दोनों एसआइ, जैप-3 गोविंदपुर), विजय कुमार राम, (एएसआइ गोड्डा), विजय कुमार यादव व मनीन्द्र कुमार (दोनों एएसआइ सरायकेला), संजय कुमार श्रेष्ठ (हवलदार एसटीएफ), धर्मेंद्र कुमार, विनय मांझी, अजीत कुमार व संजय कुमार यादव (सभी हवलदार आइआरबी-3 चतरा), मुमताज खां (हवलदार पलामू), राघवेंद्र नारायण चौबे (चालक आरक्षी जंगल वार फेयर), इंस्पेक्टर अशोक कुमार राम (विशेष शाखा, जमशेदपुर), इंस्पेक्टर हुलास पूर्ति व इंस्पेक्टर देवकी सांगा (दोनों विशेष शाखा), पंकज यादव (एसआइ एसटीएफ), राजीव रंजन (एएसआइ जमशेदपुर), राजेश कुमार (एएसआइ चाईबासा), सोमनाथ पांडेया (एएसआइ एसटीएफ), बालेश्वर यादव व प्रदुमन गुप्ता (दोनों हवलदार जैप-10 रांची), जितेंद्र कुमार सिंह (हवलदार एसटीएफ) और अरुण कुमार (आयुष हवलदार एसटीएफ रांची).

Also Read: Independence Day 2022: मोरहाबादी मैदान में जवानों ने किया स्वतंत्रता दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक

प्रकाश कुमार रजक (एसआइ पलामू) व कुणाल (कमांडेंट, एएसपी अभियान, गिरिडीह).

केंद्रीय गृहमंत्री बेस्ट अनुसंधानक पदक 2021

डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, सिल्ली (वर्तमान में जमशेदपुर) व इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, (सदर थाना प्रभारी, रांची).

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

मुरारी लाल मीणा (एडीजी मुख्यालय), महेंद्र प्रसाद, (हवलदार विशेष शाखा) और शहीद बनुआ उरांव, (एएसआइ सरायकेला).

एसटीएफ के 250 चतुर्थवर्गीय कर्मी को सम्मान

झारखंड जगुआर (एसटीएफ) मुख्यालय में पहली बार 15 अगस्त के मौके पर वहां काम करने वाले 250 से अधिक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सम्मानित होंगे. सबको उनके बेहतर काम के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. एसटीएफ के आइजी एवी होमकर और डीआइजी अनूप बिरथरे ने बैठक कर इसकी तैयारी शुरू कर दी है. एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार एसटीएफ में प्रत्येक माह पहले से वैसे जवान और अफसरों को सम्मानित किया जाता है, जिनका कार्य बेहतर होता है. इसमें लोगों को नकद के अलावा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. लेकिन 15 अगस्त के मौके पर वैसे चतुर्थवर्गीय कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा, जो हमेशा सेवा में लगे रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें