Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 4 साल तक रजिस्ट्रार रहे, आईपीएस अधिकारी अब्दुल हमीद को विदाई दी गई. अग्रिम आदेश तक एएमयू के रजिस्ट्रार का चार्ज 21 सालों से इंजीनियरिंग पढ़ा रहे प्रो एजाज मसूद को दिया गया.
एएमयू ने दी विदाई : 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अब्दुल हमीद ने 2018 में एएमयू के रजिस्ट्रार के रूप में पदभार ग्रहण किया था. 2020 में उन्हें 2 साल का विस्तार दिया गया था और 2022 में 4 साल का अपना कार्यकाल पूरा किया. एएमयू में उन्हें विदाई दी. एएमयू वीसी प्रो तारिक मंसूर ने बताया कि कोविड -19 महामारी के दौरान अब्दुल हमीद की भूमिका सराहनीय रही, उन्होंने जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए ऑक्सीजन और अन्य उपयोगी चीज़ों की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित बनाया. अब्दुल हमीद ने 3 शहरों अलीगढ़, बरेली और आगरा के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के सफल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब्दुल हमीद ने कहा कि हालांकि दुर्भाग्य से, मैं एएमयू में अध्ययन नहीं कर सका, परन्तु रजिस्ट्रार के रूप में मेरा कार्यकाल हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.
प्रो एजाज मसूद बने एएमयू रजिस्ट्रार : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर एजाज मसूद को 14 अगस्त 2022 से स्थायी व्यवस्था होने अथवा अग्रिम आदेश तक जो भी पहले हो, अमुवि का नया रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया. प्रोफेसर एजाज मसूद गत 21 वर्षों से एएमयू में हाई वोल्टेज के क्षेत्र में इंजीनियरिंग पढ़ा रहे हैं. इस अवधि के दौरान उन्होंने एक पीएचडी और 25 से अधिक एम.टेक डिजरटेशन का मार्गदर्शन किया.
Also Read: अलीगढ़ में लोक अदालत में 31265 मामलों का किया गया निपटारा, 28 करोड़ से अधिक की वसूली