8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल 14 से 20 अगस्त: जानें मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह? पढ़ें राशिफल

साप्ताहिक राशिफ़लl, 14 August To 20 August 2022: मेष से मीन राशिवालों के लिए यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष साप्ताहिक राशिफल

मेष-इस सप्ताह आपका भाग्य मजबूत रहेगा जिससे आप कई कामों को सरलता से कर पाने में सफल रहेंगे. आप लंबी दूरी की यात्राएं भी करेंगे, जिससे आपको नया हौसला मिलेगा.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह अपनी नौकरी में थोड़ा ध्यान दें क्योंकि आपकी कोई छोटी सी गलती आप को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. आपको अपने अधिकारियों की बात मानना चाहिए.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके अपने भाइयों से किसी बात को लेकर विरोधाभास की स्थिति बनेगी, इसलिए शांति से काम लें और बेवजह के झगड़े में ना पड़ें. अपने कुछ मित्रों का आपको सहयोग प्राप्त होगा लेकिन कुछ मित्रों से आपको दिक्कत उठानी पड़ सकती है. दोस्त आखिर दोस्त होते हैं और वही बुरे वक्त में काम आते हैं.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. बीमार पड़ने के योग बन सकते हैं. खांसी, जुकाम या बुखार ज्यादा परेशानी का कारण बन सकते हैं. बदलते हुए मौसम में अपना ध्यान रखें. भोजन संतुलित मात्रा में करें. किसी भी प्रकार की दुर्घटना के प्रति सावधानी रखें.

लकी डेट:14,17,19

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आपके संबंध बिगड़ सकते हैं, इसलिए कोशिश करें कि ऐसा ना हो.

उपाय: इस सप्ताह सोमवार आप चांदी, तांबे या पीतल का जलपात्र खरीदकर लाएं. इस पात्र में जल भरकर रखें और भगवान शिव को अर्पित करें.

वृष साप्ताहिक राशिफल

वृष- इस सप्ताह आपके लिए कई मामलों में बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. आप अपनी तेज बुद्धि के कारण हर जगह सफलता पाएंगे और आप नई नई योजना बनाकर अपने काम करना पसंद करेंगे. आपकी यह प्लानिंग आपके बहुत काम आएगी.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह आपको विदेश जाने में सफलता मिल सकती है. नौकरी पेशा लोगों के लिए काफी अच्छा रहेगा. आपकी आय भी बढ़ेगी और आप अपने बॉस के विश्वास पात्र बनेंगे. आपका काम तेजी से बढ़ेगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आनंद आएगा. आपके रिश्ते में रोमांस और अपनापन बढ़ेगा और एक दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ेगा.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो आपकी किसी बड़ी बीमारी की संभावना नहीं दिखती. हालांकि पेट संबंधी कोई समस्या हो सकती है. ऐसे में आपको खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है.

लकी डेट:15,16,20

कलर: भूरा,हरा,काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह किसी कानूनी पचड़े में फंस जाने के योग बन रहे हैं इसलिए थोड़ी सावधानी जरूरत बरतें.

उपाय: इस सप्ताह किसी भी दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें. इसके बाद ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं, मंत्र का 108 बार जप करें.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

मिथुन- इस सप्ताह आपकी राशि के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा. आपको खुद पर ध्यान देना होगा और बर्ताव में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करनी होगी. आप अपनी जिम्मेदारियों को भी समझेंगे और आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह नौकरी पेशा लोगों को अपने काम में और ज्यादा मेहनत के लिए तैयार रहना चाहिए. जो लोग व्यापार करते हैं उन्हें इस समय में अच्छा फायदा मिलेगा.आपके बिजनेस पार्टनर आपको कुछ जगहों पर प्रमोट करेंगे, जहां जाकर आप अपनी बात कह कर काम को आगे बढ़ा पाएंगे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह किसी प्रेम संबंध में हैं तो आपके लिए अच्छा रहेगा. सही और गलत का पता चलेगा और रिश्ता बढ़िया रहेगा. आपका परिवार के किसी बुजुर्ग के साथ झगड़ा हो सकता है. परिवार में किसी बुजुर्ग की बिगड़ती हुई सेहत आपको चिंता दे सकती है.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो आपकी किसी बड़ी बीमारी की संभावना नहीं दिखती. हालांकि पेट संबंधी कोई समस्या हो सकती है. ऐसे में आपको खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनाव की भेंट चढ़ सकता है.

लकी डेट:15,16,20

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह किसी भी प्रकार की दुर्घटना के प्रति सावधानी रखें.

उपाय: इस सप्ताह प्रत्येक मंत्र के साथ बिल्वपत्र पारद शिवलिंग पर चढ़ाएं. बिल्वपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से क्रमश: ऐं, ह्री, श्रीं लिखें.

कर्क साप्ताहिक राशिफल

कर्क- इस सप्ताह आपमें ऊर्जा की कोई कमी नहीं होगी, लेकिन उस ऊर्जा का सही क्रियान्वयन करना बहुत जरूरी होगा. आपके साथ कई ऐसी स्थितियां होंगी, जिनमें आप यह सोचने में असमर्थ होंगे कि आप प्राथमिकता किसे दें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह कॅरियर की दृष्टि से अच्छा रहेगा. कॅरियर की दृष्टि से अच्छा रहेगा. यदि आप व्यापार करते हैं, तो व्यापार धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और इनकम में बढ़ोतरी होगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह परिवार के किसी व्यक्ति की सलाह और उनका अनुभव आपके काम आ सकता है यदि आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं या विदेश में काम करने के इच्छुक हैं, तो आप प्रयास कर सकते हैं.

हेल्थ: इस सप्ताह सेहत का ध्यान रखना होगा. बीमार पड़ने के योग बन सकते हैं. खांसी, जुकाम या बुखार ज्यादा परेशानी का कारण बन सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा तनावग्रस्त स्थिति का सामना करना पड़ेगा. बदलते हुए मौसम में अपना ध्यान रखें. भोजन संतुलित मात्रा में करें.

लकी डेट:14,17,19

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा जिसके लिए आपको सावधानी बरतनी होगी.

उपाय: इस सप्ताह किसी भी दिन भगवान शिव के मंदिर में जाकर शिवलिंग का दूध एवं काले तिल से अभिषेक करें.

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सिंह- इस सप्ताह आपको काफी व्यस्त रखेगा और आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आपका भाग्य आपका साथ देगा. कुछ पुराने काम रुके हुए थे, वो अब धीरे-धीरे पूरे होने की स्थिति में आ जाएंगे जिससे आपकी इनकम बढ़ेगी. खर्चों में थोड़ी तेजी आएगी और बेवजह के खर्चे और यात्राएं आपको चिंता में डालेंगे.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह कुछ लोग विदेश जाने में सफल रहेंगे. आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा रहेगा और यात्रा करने के उद्देश्य से उत्तम रहेगा.नौकरीपेशा लोगों के लिए सामान्य रहेगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप अभी तक किसी रिश्ते में नहीं है, तो आप किसी व्यक्ति के जीवन में आने से खुश हो जाएंगे. आपको अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने का भी पूरा टाइम मिलेगा. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. रिश्ते में बर्ताव बहुत महत्वपूर्ण होगा और इस वजह से जीवन साथी गुस्से वाला व्यवहार करेगा.

हेल्थ: इस सप्ताह ज्यादा तेल-मसालेदार भोजन से परहेज करें और खान-पान में नियमितता बनाए रखें. यात्रा करने के उद्देश्य से उत्तम रहेगा. सेहत में भी उतार-चढ़ाव रहेगा. आंखों में दर्द होगा या पैर में चोट लगने के योग बन सकते हैं. इसलिए सावधानी बरतें. हालांकि किसी बड़ी परेशानी की संभावना नहीं दिखती.

लकी डेट:14,15,19

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह एक बात का ध्यान रखें,किसी दूसरे की बातों में आकर अपने प्रिय पर शक ना करें.

उपाय: इस सप्ताह अभिषेक के लिए तांबे के बर्तन को छोड़कर किसी अन्य धातु के बर्तन का ही उपयोग करें.

कन्या साप्ताहिक राशिफल

कन्या- इस सप्ताह आप कुछ नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे. आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे और बोलचाल में प्यार बढ़ेगा. आपकी सफलता की चर्चा चारों दिशाओं में होगी. आप लोगों का दिल जीतने में भी कामयाब रहेंगे.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह नौकरी पेशा लोगों के लिए काफी अच्छा जाएगा. आप की उत्तरोत्तर प्रगति होगी. व्यापार करने वाले लोगों के लिए अपने काम में और गंभीरता से विचार करते हुए आगे बढ़ने का रहेगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई में अब कुछ आसान तरीकों का उपयोग करना चाहिए, ताकि कम समय में अच्छी तरह पढ़ाई कर सकें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे. आपके अंदर खुशी होगी और यही खुशी आप दूसरों को भी देंगे. इससे आपके रिश्तों में सुधार होगा. समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और काम के सिलसिले में भी आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य की बात करें तो अभी आपकी सेहत में हल्के-फुल्के उतार-चढ़ाव आएंगे, जिनके लिए आपको सावधानी बरतनी चाहिए. यात्रा करने के उद्देश्य से उत्तम रहेगा.

लकी डेट:15,16,20

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह आपने ध्यान नहीं दिया तो स्थिति हाथ से निकल सकती है. इसलिए थोड़ा सावधानी बरतें.

उपाय: इस सप्ताह रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करें तथा गुग्गुल की धूप दें.

तुला साप्ताहिक राशिफल

तुला- इस सप्ताह ग्रहों की स्थिति इशारा कर रही है कि अभी इस समय आपने ध्यान नहीं दिया तो स्थिति हाथ से निकल सकती है. कई मामलों में बहुत अच्छा रहेगा. आप खूब यात्राएं कर सकते हैं. आपके काम को सराहा जाएगा. लोगों की नजर में आपके काम की वैल्यू बढ़ेगी.

करियर बिजनेसः इस सप्ताह नौकरी पेशा लोगों को अपने काम के स्थान पर थोड़ा ध्यान देना होगा और समय की पाबंदी को ध्यान में रखते हुए अपना काम करने की जरूरत होगी. व्यापारी वर्ग को अपने काम में सफलता मिलेगी और कुछ दोस्तों के सहयोग से आप आगे बढ़ पाएंगे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह एक दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे जिससे प्रेम जीवन में समस्याओं का अंत होगा. जो लोग शादीशुदा हैं उनका गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण रहेगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई में और एकाग्रता की आवश्यकता पड़ेगी. अभी आप कुछ नए लोगों से मिलेंगे जो पढ़ाई में आपकी सोच पर प्रभाव डालेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा, क्योंकि इसमें उतार-चढ़ाव आता रहेगा. खान-पान पर ध्यान दें और एक्सरसाइज करते रहें.

लकी डेट:15,16,20

कलर: भूरा,नारंगी,काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह जरूरी नहीं कि इंसान ठोकरें खाने के बाद ही संभलें. सजग रहें तो ठोकर खाने से बचे रहेंगे.

उपाय: इस सप्ताह मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करें.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक- इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण कामों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिससे आपका खुद पर भरोसा लौटेगा और आपके आत्मबल में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक तौर पर भी आप काफी उन्नत रहेंगे लेकिन आपको कुशल वित्त प्रबंधन का पालन करना ही होगा.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह आप कोई व्यापार करते हैं तो उसमें ससुराल पक्ष का योगदान बढ़ सकता है. आपके पास कई नई चुनौतियां और कुछ नए अवसर लेकर आएगा. आपको हिम्मत के साथ चुनौतियों का सामना करना है और अवसरों को भुनाने का प्रयास करना है, जिससे आपके लिए एक सफलतम साबित हो पाएगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप मानसिक रूप से थोड़े बेचैन भी रहेंगे लेकिन समझदारी से काम लेंगे तो इन स्थितियों से भी बाहर निकला जा सकता है. आपको अपने ससुराल से बड़ा लाभ होगा और ससुराल के लोगों का मार्गदर्शन आपके काम में आप को आगे बढ़ाएगा.

हेल्थ: इस सप्ताह परिवार के बुजुर्गों की सेहत बिगड़ने से घर की स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है. घर में किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़े की नौबत आ सकती है. सेहत में गिरावट आ सकती है. आपको अपने पारिवारिक जीवन का थोड़ा ध्यान रखना होगा

लकी डेट:14,17,19

कलर: पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन: सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह इस पर विचार करें और कोई भी बड़ा निर्णय केवल जिद के कारण ना लें.

उपाय: इस सप्ताह भगवान शिव प्रत्येक सोमवार तिल और जौ चढ़ाएं.

धनु साप्ताहिक राशिफल

धनु- इस सप्ताह कुछ नए कामों में हाथ डालने का मौका मिल सकता है. कुछ नई परियोजनाएं चालू होंगी, जो आपके सोचने समझने के तरीके को बिल्कुल बदल कर रख देंगी. आपका आइडिया बदल जाएगा और आप जीवन को व्यापक रूप से देखेंगे. आप आत्ममंथन भी करेंगे. लोगों की नजर में आपके काम की वैल्यू बढ़ेगी.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह आप व्यापार में काफी आगे बढ़ेंगे और जहां आपने सोचा भी नहीं था, वहां से भी आपको अच्छे मुनाफे के योग बन सकते हैं. आप यदि नौकरीपेशा हैं तो धीरे-धीरे ही सही लेकिन आपकी तरक्की होगी और आपको इंक्रीमेंट मिलेगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह परिवार के बुजुर्गों की सेहत बिगड़ने से आप थोड़ी चिंता में आ सकते हैं लेकिन काफी अच्छे रहेंगे. परिवार में आपसी तालमेल बना रहेगा. लोग एक-दूसरे का ध्यान रखेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह मधुमेह जातकों को अपना खास ख्याल रखना है. डॉक्टर द्वारा बताई गयी नियमित दिनचर्या का पालन अवश्य करना है.त्वचा संबंधित परेशानी हो सकती है.

लकी डेट:14,15,19

कलर: पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन: सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह एक बात का ध्यान रखें, किसी दूसरे की बातों में आकर अपने प्रिय पर शक ना करें.

उपाय: इस सप्ताह ऊं नम: शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग का कच्चे दूध से अभिषेक करें.

मकर साप्ताहिक राशिफल

मकर- इस सप्ताह आपसी सहमति से कुछ नए कामों को करने की स्थिति बनेगी जो परिवार के हित में होंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए सामान्य रहेगा. आप मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे. आपके अंदर खुशी होगी और यही खुशी आप दूसरों को भी देंगे. इससे आपके रिश्तों में सुधार होगा. समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और काम के सिलसिले में भी आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह नौकरी के लिए बहुत अच्छा साबित होगा, लेकिन आपको अपने साथियों के साथ बेवजह की झड़प से बचना चाहिए और केवल अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. ऐसा करने से आप बहुत सारी समस्याओं से बच जाएंगे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा. आपके कहे बिना भी वे आपका हाल समझ जाएंगे और आपको भी खुशी महसूस होगी. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ने की संभावना प्रबल हो रही है. वे अपने काम में ही इतना लगे रहेंगे कि आपको समय ही नहीं दे पाएंगे और आपके बीच दूरी बढ़ती हुई सी प्रतीत होगी.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य की बात करें तो अभी आपकी सेहत में हल्के-फुल्के उतार-चढ़ाव आएंगे, जिनके लिए आपको सावधानी बरतनी चाहिए. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह उत्तम रहेगा.

लकी डेट: 15,16,20

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह दूसरों की देखा-देखी न करते हुए अपनी जरूरतें और अपनी परिस्थतियों के अनुसार ही निवेश की योजना बनाएं.

उपाय: इस सप्ताह शिव की पूजा करने के लिए पीले रंग का आसन बिछाएं. शुद्ध घी में हल्दी मिलाकर दीपक जलाएं.

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

कुम्भ- इस सप्ताह आपका भाग्य मजबूत रहेगा. कई कामों को सरलता से बना पाने में सफल रहेंगे. आप लंबी दूरी की यात्राएं भी करेंगे, जिससे आपको नया हौसला मिलेगा. समय का पूरा सदुपयोग करें और बाहर जाना चाहते हैं तो इस समय में जा सकते हैं.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को अपने काम की वजह से कहीं दूर जाना पड़ सकता है. इस सप्ताह ट्रांसफर होने या नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो नौकरी में बदलाव का अवसर मिल सकता है. इस समय कोई नई नौकरी ज्वाइन करना आपके लिए अच्छा रहेगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा. आपके कहे बिना भी वे आपका हाल समझ जाएंगे और आपको भी खुशी महसूस होगी. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ने की संभावना प्रबल हो रही है. वे अपने काम में ही इतना लगे रहेंगे कि आपको समय ही नहीं दे पाएंगे और आपके बीच दूरी बढ़ती हुई सी प्रतीत होगी.

हेल्थः इस सप्ताह सेहत में भी उतार-चढ़ाव रहेगा. आंखों में दर्द होगा या पैर में चोट लगने के योग बन सकते हैं इसलिए सावधानी बरतें हालांकि किसी बड़ी परेशानी की संभावना नहीं दिखती. आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

लकी डेट:15,16,20

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह आपके निर्णय से केवल आप ही नहीं, आपका परिवार और आपके आसपास के लोग भी प्रभावित होंगे.

उपाय : इस सप्ताह किसी भी दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव का पूजन करें. इसके पश्चात गेहूं के आटे से 11 शिवलिंग बनाएं

मीन साप्ताहिक राशिफल

मीन- आपके पास यह सप्ताह कई नई चुनौतियां और कुछ नए अवसर लेकर आएगा. आपको हिम्मत के साथ चुनौतियों का सामना करना है और अवसरों को भुनाने का प्रयास करना है, जिससे आपके लिए एक सफलतम सप्ताह साबित हो पाएगा.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह आपका व्यापार भी नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकता है. नौकरी करने वाले लोगों को शनि की कृपा से खूब मेहनत करने का मौका मिलेगा. कुछ नए-नए काम मिलेंगे, लेकिन आपको अपने काम को और बेहतर करने की जरूरत पड़ेगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. प्रेम संबंधों में नयापन लेकर आएगा. आप अपने रिश्ते को लेकर बहुत पजेसिव रहेंगे. अपने प्रियपात्र के साथ मिलने का एक भी मौका नहीं गंवाएंगे. आप उनके साथ लंबी-लंबी यात्राएं करेंगे. अपना कम्युनिकेशन बनाए रखेंगे, जिससे आपके साथ ही उनके मन में भी एक-दूसरे का ही ध्यान चलता रहेगा.

हेल्थ: इस सप्ताह सेहत से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. खासतौर से पैरों में दर्द, पिंडलियों में समस्या, यूरिक एसिड के बढ़ने की समस्या सामने आ सकती है. आपको अपने दैनिक कार्यों की एक लिस्ट बनाकर पूरा करते रहना चाहिए और उसमें अपनी फिटनेस को भी ध्यान में रखना चाहिए. यदि आप ऐसा कुछ फॉलो करते हैं, तो बहुत जल्दी आप फिट हो जाएंगे और दूसरों के लिए भी प्रेरणा का कारण बनेंगे.

लकी डेट: 14,17,19

कलर: पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन: सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आपको लोगों से बातचीत करते हुए थोड़ा संयम बरतना चाहिए, अन्यथा समाज में आपकी प्रतिष्ठा भी धुमिल हो सकती है.

उपाय: इस सप्ताह प्रत्येक सोमवार को गरीबों को भोजन कराएं. घर के पास के शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.

Also Read: Aries Weekly Horoscope: बेवजह के झगड़े में ना पड़ें, सेहत का ध्यान रखें
Also Read: Taurus Weekly Horoscope: आय बढ़ेगी, अपने बॉस के विश्वास पात्र बनेंगे, काम तेजी से बढ़ेगा
Also Read: Gemini Weekly Horoscope: नौकरी पेशा लोग ज्यादा मेहनत के लिए तैयार रहें, पेट संबंधी कोई समस्या हो सकती है
Also Read: Cancer Weekly Horoscope: ऊर्जा की कोई कमी नहीं होगी लेकिन प्राथमिकता सोच विचार कर तय करें
Also Read: Leo Weekly Horoscope: बेवजह के खर्चे और यात्राएं आपको चिंता में डालेंगे, सेहत में भी उतार-चढ़ाव रहेगा
Also Read: Virgo Weekly Horoscope: आपकी सफलता की चर्चा होगी, आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे
Also Read: Libra Weekly Horoscope: आपके काम की वैल्यू बढ़ेगी, गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण रहेगा
Also Read: Scorpio Weekly Horoscope: चुनौतियों का सामना करना है, मिले अवसरों को भुनाने का प्रयास करें
Also Read: Sagittarius Weekly Horoscope: आपका नजरिया बदल जाएगा, आप जीवन को व्यापक रूप से देखेंगे
Also Read: Capricorn Weekly Horoscope: मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे, समस्याओं से मुक्ति मिलेगी
Also Read: Aquarius Weekly Horoscope: नौकरी में बदलाव का अवसर मिल सकता है, गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ने की संभावना
Also Read: Pisces Weekly Horoscope: नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, अवसरों को भुनाने का प्रयास करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें