11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India China Relations: LAC के पास सैन्य गतिविधियों से चीन ने किया इनकार, कहा- सीमा पर स्थिति फिलहाल स्थिर

India China Relations: पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन की हरकतों पर भारत की आपत्ति के बाद चीनी राजदूत सुन वेइदोन्ग ने कहा कि चीन भारत और चीन के बीच हस्ताक्षरित समझौतों के अनुसार सीमा पर सभी गतिविधियों का संचालन करता है. मुझे किसी भी तरह की सैन्य गतिविधियों की जानकारी नहीं है.

India China Relations: एलएसी के पास सैन्य गतिविधि से जुड़ी रिपोर्टों को नकारते हुए भारत में चीनी राजदूत सुन वेइदोन्ग (Sun Weidong) ने कहा है कि सीमा पर स्थिति स्थिर हैं. बता दें कि पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन की हरकतों पर भारत की आपत्ति के बाद ड्रैगन ने सफाई दी है. भारत में चीनी राजदूत सुन वेइदोन्ग ने कहा कि चीन भारत और चीन के बीच हस्ताक्षरित समझौतों के अनुसार सीमा पर सभी गतिविधियों का संचालन करता है. मुझे किसी भी तरह की सैन्य और हवाई गतिविधियों की कोई विशेष जानकारी नहीं है. सीमा पर स्थिति फिलहाल स्थिर है.

वायुसेना प्रमुख ने कही थी ये बात

मालूम हो कि बीते दिनों वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा था कि एलएसी पर पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी एयरफोर्स (PLAAF) की ओर से उकसावे वाली कार्रवाई को अंजाम दिया जाता है. लेकिन, भारतीय वायुसेना चीनी लड़ाकू विमानों को वापस खदेड़ देती है. हालांकि, भारत में चीनी राजदूत सुन वेइदोन्ग की ओर से इन घटनाओं से अनभिज्ञता जाहिर की है. बता दें कि हाल ही में भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख स्थित चुशुल मोल्डो इलाके में विशेष सैन्य वार्ता हुई थी. जिसमें भारत ने चीन की ओर से हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का मुद्दा उठाया था. चीन की ओर से ताजा बयान इसी संदर्भ में आया है.


सीमा पर स्थिति सामान्य नहीं

इससे पहले भारत-चीन मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि हमने अपना रुख कायम रखा है कि अगर चीन सीमावर्ती इलाकों में शांति भंग करता है तो इससे हमारे संबंधों पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारे संबंध सामान्य नहीं हैं और ये सामान्य नहीं हो सकते, क्योंकि सीमा की स्थिति सामान्य नहीं है. एस जयशंकर ने कहा था कि भारत लगातार अपने इस रुख पर कायम है कि अगर चीन ने सीमावर्ती इलाकों में शांति भंग करता है या नियमों का उल्लंघन करता है, तो इसका असर दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ेगा. जयशंकर ने कहा कि कमांडर स्तर पर हमारी 15 दौर की बातचीत हुई है. दोनों पक्षों के उन स्थानों से पीछे हटने के बारे में कई अहम फैसले किए हैं. हमनें उन पर अमल करना भी शुरू कर दिया है.

Also Read: Monkeypox Latest News: दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला आया सामने, अफ्रीकी युवती पायी गयी संक्रमित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें