औरंगाबाद के हसपुरा थाना में शनिवार को आयोजित जनता दरबार के दौरान एक युवक द्वारा आरओ शोभा कुमारी और सीओ नोमान अहमद पर हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस हमले में सीओ मामूली रूप से चोटिल हो गये. उनके हाथ में मोच आई है. जिस युवक ने अधिकारियों पर हमला किया उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह राजद का कार्यकर्ता है.
इस मामले में हसपुरा सीओ ने थाने में प्राथिमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार हसपुरा थानाध्यक्ष के कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया था. थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद के साथ-साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे. अधिकारी फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे. इसी क्रम में हसपुरा बाजार निवासी राजद कार्यकर्ता निशांत कुमार आक्रोश में थानाध्यक्ष के कार्यालय में पहुंचा और वहां रहे आरओ शोभा कुमारी से किसी जमीन की मापी को लेकर उलझ गया. महिला कर्मी पर हाथ उठाने ही वाला था कि सीओ ने बीच बचाव करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया. इसी दौरान युवक ने हाथ मड़ोड़ते हुए सीओ की पिटाई करने लगा.
सीओ को खींचकर वह बाहर ले जाने लगा, तभी वहां मौजूद थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों ने युवक को काबू में किया. इस घटना के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. किसी तरह मामले को शांत कर घायल सीओ को ईलाज के लिए हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां सीओ का ईलाज किया गया. पता चला कि पूर्व में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा के गार्ड के साथ मारपीट व चिकित्सकों से दुर्व्यवहार का आरोप उस पर लगा था.
Also Read: Bihar Politics : भाकपा-माले सरकार में नहीं होगी शामिल, बोली महाराष्ट्र का बदला बिहार ने लिया
इस घटना के बाद अस्पताल कर्मी हड़ताल पर चले गए थे. इधर ताजा मामला को लेकर चौक – चौराहों पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि गोह में राजद के विधायक बनने के बाद निशांत हमेशा अपने आप को विधायक का पीए बताता चलता है. इधर हसपुरा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद निशांत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.