बिहार में सरकार बदलते ही एक सवाल हर तरफ से पूछा जाने लगा है. सवाल ये कि 10 लाख सरकारी नौकरियां कब मिलेंगी. दरअसल, 2020 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार बनने पर 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के साथ आ गए हैं. ऐसे में जब बीजेपी ने नीतीश कुमार से नौकरी देने के वादे को लेकर सवाल पूछा तो, नीतीश कुमार ने बड़े धैर्य से इसका मजेदार जवाब दिया.
तेजस्वी के 10 लाख नौकरियों के वादे पर नीतीश कुमार ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ठीक ही तो कहा है. हम लोग कोशिश तो कर ही रहे हैं. पूरी कोशिश करेंगे. पहले से भी हम कर रहे हैं. 2015-16 में भी हमने जो कहा था वो किया. सात निश्चय योजना के जरिये हम लोगों ने काम किया. उसका दूसरा चरण भी आया. हमने (नीतीश) भी कहा कि अधिक से अधिक रोजगार मिले. बिहार के सभी लोगों को रोजगार मिले. इसके लिए पूरी कोशिश की जाएगी.
वहीं, उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव इस मुद्दे पर बीते दो-तीन दिनों में अलग-अलग तरीके से बयान देते नजर आए. 10 अगस्त को उन्होंने कहा था कि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से बात की है और कुछ ना कुछ करेंगे. उन्होंने कहा था कि कम से कम 4 से 5 लाख नौकरियों के लिए तो कुछ करेंगे ही. बाद में तेजस्वी ने यह कहा कि ये चुनौतीपूर्ण तो है लेकिन रास्ता निकाला जाएगा.
बीते 12 अगस्त को एक टीवी चैनल से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘2020 में मैंने कहा था कि मुख्यमंत्री बनूंगा तो 10 लाख नौकरी दूंगा. मैं अभी डिप्टी सीएम हूं. लेकिन सरकार में आया हूं तो मेरी जिम्मेदारी है. हम इस चीज को भूले नहीं हैं. हम इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर हैं. एक महीने में आप देखेंगे कि सरकारी नौकरी देने के मामले में बिहार सबसे बड़ा राज्य होगा.’