14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी के वादे का गिरिराज सिंह ने उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर छिड़ा सियासी जंग

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन की सरकार बनने पर 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. इसको लेकर गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने तेजस्वी यादव पर ट्वीट कर हमला सवाल पूछा है.

बिहार में दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के तेजस्वी यादव के चुनावी वादे को लेकर बीजेपी-जदयू और राजद के बीच सियासी जंग छिड़ गई है. अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला था. दरअसल, इस वीडियो में गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए नौकरी के वादे को लेकर सवाल पूछा है. वीडियो में राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव यह कहते नजर आ रहे हैं कि हमने मुख्यमंत्री बनने नौकरी देने के बात कही थी. अभी तो हम उप मुख्यमंत्री ही है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर वार-रार जारी है.

तेजस्वी ने भी दिया जोरदार जवाब

गरिराज सिंह के ट्वीट के बाद तेजस्वी यादव ने भी एक के बाद एक ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने ट्वीट कर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह को इशारे-इशारे में अज्ञानी कहा. तेजस्वी ने कहा कि सड़क छाप बयानों के चलते ही आज बिहार में बीजेपी की यह हालत हुई है. तेजस्वी का इशारा बिहार में बीजेपी के अकेले होने को लेकर था.

गिरिराज सिंह ने भी वापस दिया जवाब

तेजस्वी यादव के ट्वीट पर गिरिराज सिंह ने इसे हिंदुत्व पर हमला बताया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये तेजस्वी यादव समेत नीतीश कुमार से सवाल पूछते हुए लिखा है कि बिहार में सेक्युलर सरकार बनते ही हिंदू प्रतीक चिन्हों पर हमले शुरू हो गए है.

तेजस्वी ने 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान किया था वादा

बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार बनने पर 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. अब बिहार में नीतीश कुमार एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के साथ आ गए हैं. नीतीश कुमार आठवीं बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं. वहीं, तेजस्वी यादव दूसरी बार उप मुख्यमंत्री बन गए हैं. ऐसे में बिहार में सरकार बदलते ही बीजेपी के साथ-साथ हर तरफ से लोग तेजस्वी यादव से दस लाख नौकरी देने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें