पटना. महागठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नये मंत्रिमंडल सहयोगियों युवाओं की अच्छी-खासी भागीदारी होगी. यह संख्या एक तिहाई तक हो सकती है. फिलहाल मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम की घोषणा का इंतजार है. इसे लेकर जदयू, राजद, कांग्रेस और हम में तैयारियां चल रही हैं. वहीं वाम दलों की तरफ से भी सरकार में शामिल होने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. नये मंत्रिमंडल में अधिकतम 35 मंत्रियों को पद दिये जा सकते हैं.
-
जदयू कोटे से जयंत राज, नीरज कुमार, शीला मंडल सहित निर्दलीय सुमित कुमार सिंह के नाम तय हो सकते हैं.
-
राजद कोटे से तेजप्रताप यादव, अनिता देवी और रणविजय साहू के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना
सूत्रों के अनुसार जदयू अपने पुराने मंत्रियों को फिर से मौका देने के पक्ष में है. बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, संजय कुमार झा, अशोक चौधरी जैसे अनुभवी मंत्रियों के अलावे कुछ नये चेहरों को भी जगह दिये जाने की संभावना है. वहीं, राजद की तरफ से पूर्व मंत्रियों को मौका दिये जाने की संभावना पर विचार हाे रहा है. कांग्रेस भी अपने पुराने नेताओं पर दांव आजमा सकती है. हम की तरफ से एकमात्र मंत्री को ही फिर से मौका मिलने की संभावना है. कुल मिला कर इस पूरी तैयारी का मकसद एक तरफ सरकार को बेहतर चलाना तो है ही, लेकिन युवाओं, महिलाओं, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों सहित अन्य वर्गों को भी मंत्रिमंडल में जगह देकर जनता के बीच संदेश देना है.
सूत्रों के अनुसार नये चेहरों को तलाशने और फिर मंत्रिमंडल में जगह देकर अपना नाम कमाने की होड़ में महागठबंधन की सभी पार्टियां जुटी हैं. फिलहाल जदयू कोटे से जयंत राज, नीरज कुमार, शीला मंडल सहित निर्दलीय सुमित कुमार सिंह के नाम तय हो सकते हैं. वहीं राजद कोटे से तेजप्रताप यादव, अनिता देवी और रणविजय साहू के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है.