13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar politics: ‘पुरानी लाठी निकलने लगी है… रहिये सतर्क’, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन का राजद पर हमला

बिहार में सियासी उलटफेर के बाद सरकार से बाहर हुई भाजपा ने धरना प्रदर्शन कर नयी सरकार के गठन का विरोध जताया. इस दौरान भागलपुर में पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने राजद को लेकर सतर्क किया..

Bihar politics: बिहार में सियासी उथलपुथल के बाद उलटफेर हुआ और कल तक सत्ता में बैठी भाजपा अब विपक्षी दल बन गयी. जदयू ने एनडीए से खुद को किनारे करते हुए महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनायी तो भाजपा की फौज विरोध प्रदर्शन करने मैदान में उतर गयी. बीजेपी ने अलग-अलग जगहों पर प्रदेश में धरना दिया. भागलपुर में धरना कार्यक्रम में शामिल हुए शाहनवाज हुसैन नयी सरकार पर जमकर बरसे और जंगलराज पर निशाना साधा.

सरकार गठन के विरोध में धरना प्रदर्शन

राज्य में जदयू व राजद के साथ मिलकर सरकार गठन के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन भागलपुर में हुए. इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी पहुंचे. नवगछिया के अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना दिया गया. इस दौरान शाहनवाज हुसैन समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.

पुरानी लाठी निकलने लगी है- शाहनवाज हुसैन

अपने संबोधन में पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार ने राजद के जंगलराज के खात्मे के लिए पार्टी बनायी थी. इसलिए उन्हें बताना चाहिए कि राजद वाले तब ठीक थे या अब ठीक हैं. उन्होंने कहा कि पुरानी लाठी निकलने लगी है, इसलिए सभी को सचेत हो जाना चाहिए.

Also Read: तेजस्वी यादव के लिए नीतीश कुमार के गुस्से में भी दिखता था अपनापन, विधानसभा के इन वाक्ये की दिलाई याद…
बिहपुर के विधायक ई कुमार शैलेंद्र बोले

बिहपुर के विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कहा नयी सरकार का गठन जनता के साथ विश्वासघात है. हमलोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. जनता ने एनडीए गठबंधन को बहुमत दिया था. लेकिन जनभावनाओं का अपमान पर नीतीश कुमार ने राजद का दामन थाम लिया. पूर्व संसाद अनिल यादव ने कहा यह सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है.

बोले बीजेपी विधायक…

विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कहा कि अब जनता के मुद्दों पर संघर्ष होगा. 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा जनता से किया गया था, जिसे अबतक पूरा नहीं किया गया है. विपक्षी हमेशा नवगछिया को जिला बनाने का सुर अलापती रही है. अब जब उनकी सरकार बन गयी है, तो सबसे पहले नवगछिया को पूर्ण जिला घोषित किया जाना चाहिए.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें