पटना. एक भोजपुरी गायक को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली के इंदरपुरी इलाके में पुलिस ने 21 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार की है. दिल्ली पुलिस के अनुसार बिहार में सिवान के रहने वाला गिरफ्तार ये शख्स विनय शर्मा है, जो भोजपुरी गायक है.
पुलिस के अनुसार, नारकोटिक्स सेल को अपने मुखबिर से इसकी खबर मिली थी. इसके बाद नारकोटिक्स स्क्वॉड के अधिकारी इंदरपुरी के टोपापुर पहुंच गए. वहां ड्रग्स पेडलर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और विनय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली के पश्चिम जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि 10 अगस्त को जिले के नॉरकोटिक्स स्क्वायड टीम को सूचना मिली कि एक ड्रग तस्कर इंद्रपुरी में टोडा गांव शास्त्री मार्ग टी-प्वाइंट पर किसी से मिलने के लिए आने वाला है. पुलिस मौके पर पहुंची. रात करीब 10:30 बजे विनय शर्मा वहां पहुंचा. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ. विनय बिहार के सीवान के रहने वाले हैं.
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इस संबंध में इंदरपुरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि भोजपुरी गायक के पास इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की खेप कहां से आई? इसका पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है. बता दें कि पुलिस के अनुसार विनय शर्मा बिहार में सिवान के रहने वाले हैं, जो भोजपुरी एक गायक है और अब तक 100 से ज्यादा गाने का गा चुका है. वहीं, दिल्ली पुलिस 15 अगस्त को लेकर अलर्ट पर है. इसको लेकर सघन जांच भी कर रही है.