भारत और पाकिस्तान अपने एशिया कप 2022 अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को दुबई में एक-दूसरे के आमने-सामने करके करेंगे. चूंकि ये दोनों टीमें वर्तमान में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं, इसलिए एशिया कप और आईसीसी इवेंट ही ऐसे उदाहरण हैं जहां भारत पाकिस्तान से खेलता है. भारत और पाकिस्तान के बीच काफी कड़ा संघर्ष होता है. दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वि हैं. इस एशिया कप में भारत के तीन बार पाकिस्तान से खेलने की संभावना है. जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक उत्तम दर्जे का जवाब दिया.
बाबर आजम ने कहा कि देखिए प्रेशर कुछ नहीं है. कोशिश यही होती है की मैच को मैच की तरह ही खेलें. छह टीमों को दो समूहों में बांटा गया है, जिनमें से प्रत्येक समूह से शीर्ष दो सुपर 4 चरण में आगे बढ़े बढ़ेंगे. शीर्ष चार टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. भारत और पाकिस्तान को अभी तक नामित क्वालीफायर के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. संभावना अधिक है कि वे बिना किसी कठिनाई के सुपर 4 चरण में आगे बढ़ेंगे, जिसका अर्थ है कि वे फिर से एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. और अगर वे सुपर 4 चरण में अन्य टीमों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो वे फाइनल भी खेलेंगे.
Also Read: ASIA CUP 2022: केएल राहुल और दीपक चाहर की टीम में वापसी तय, बीसीसीआई सूत्र ने दी जानकारी
संयोग से, पिछली बार जब ये दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ भिड़े थे तब पाकिस्तान ने किसी भी प्रारूप में विश्व कप मैच में भारत को पहली बार हराया था. पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. बाबर आजम ने कहा, वे उसी तरह एशिया कप में उतरेंगे और अपने खेल पर ध्यान देने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, हां, दबाव अलग होगा लेकिन जैसा कि हमने पिछले विश्व कप में कोशिश की थी, हम अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करने की कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा कि इस बार भी हमारा ध्यान अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर होगा. परिणाम जो भी हो. अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं तो परिणाम भी आयेंगे. गौरतलब है कि चार साल पहले पिछले एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के दो मैच हुए थे. पाकिस्तान अगर फाइनल में पहुंचता तो तीसरा मुकाबला भी होता, लेकिन भारत ने फाइनल में बांग्लादेश के साथ खेला और उसे रोमांचक मुकाबले में हराकर एशिया कप जीता.