13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Omicron: WHO ने बताया, ओमिक्रॉन वैरिएंट के BA.5 का म्यूटेशन चिंता का विषय क्यों है?

Omicron: कोरोना वायरस के नए सब-वैरिएंट ने दुनिया के कई देशों में चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि कई एक्सपर्ट ने कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट बीए.5 को अब तक का सबसे अधिक संक्रामक सब-वैरिएंट बताया है.

Omicron: कोरोना वायरस के नए सब-वैरिएंट ने दुनिया के कई देशों में चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, 8 जुलाई से 8 अगस्त में विश्व स्तर पर रिपोर्ट किए गए लगभग 99 फीसदी कोरोना वायरस की सीक्वेंसिंग से पता चलता है कि ये सभी मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट से जुड़े थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपने ताजा साप्ताहिक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बता दें कि कई एक्सपर्ट ने कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट बीए.5 को अब तक का सबसे अधिक संक्रामक सब-वैरिएंट बताया है.

डब्ल्यूएचओ के हालिया रिपोर्ट में सामने आई ये जानकारी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट में इसपर भी प्रकाश डाला गया कि ये सभी ओमिक्रॉन के बीए.5 वंश से हैं, जो कि अलग-अलग तरीके से बढ़ रहे हैं. दूसरी ओर, अन्य वैरिएंट BA.4, BA.2, BA.2.12.1 का प्रचलन काफी कम हो गया है, तो BA.5 वंश से जुड़े वैरिएंट्स का एडिशनल म्यूटेशन उन क्षेत्रों में नजर गया है, जहां कोरोना के मामले बढ़ भी रहे हैं और नहीं भी बढ़ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य निकाय ने कहा है कि वह वंशावली की अहम विशेषताओं में प्रसार और परिवर्तन में वृद्धि पर नजर रख रहा है.

कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में 9 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि नए मामले अपेक्षाकृत स्थिर रहे हैं. डब्ल्यूएचओ की बुधवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1 अगस्त से 7 अगस्त के दौरान कोरोना के कारण चौदह हजार से अधिक मरीजों की मौत हुई है. जबकि, संक्रमण के करीब 70 लाख नए केस सामने आए है. रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में संक्रमण के नए मामलों में 30 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है. जबकि, अफ्रीका में नए मामलों में 46 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है.

सामने आए ये आंकड़े

अमेरिका और पश्चिम एशिया में संक्रमण के नए मामलों में 20 फीसदी से अधिक की कमी दर्ज की गई. जबकि, पश्चिम एशिया में संक्रमण के कारण होने वाली मौतों में 19 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है. वहीं, अफ्रीका में मृतकों की संख्या में 70 फीसदी से अधिक की कमी दर्ज की गई. बात अगर यूरोप और अमेरिका की करें तो यहां संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या में क्रमश: 15 और 10 फीसदी की कमी दर्ज की गई. इसी तरह, पिछले हफ्ते कोरोना की वजह से ब्राजील में 1445 मरीजों की मौत हुई, जबकि इटली में 1059, जापान में 1002 और स्पेन में 654 संक्रमितों की मृत्यु हुई दर्ज हुई है.

Also Read: Corbevax: कोरोना बूस्टर डोज के रूप में आज से केंद्रों पर मिलेगा कोर्बेवैक्स टीका, चुकाने होंगे इतने रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें