15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: विकास दुबे तो मर गए लेकिन उमेश अभी जिंदा है, धमकाने वाले पर एफआईआर दर्ज, जानें क्या है मामला

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत सदस्य बिकरू कांड के कुख्यात विकास दुबे का रिश्तेदार है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर असलहा सटाकर पीड़ित व उसके मित्र व भाजपा नेता को बेरहमी से पीटा और सोने की चेन लूटकर असलहा लहराते हुए भाग निकला.

Kanpur News: कानपुर के बिठूर थाने में जिला पंचायत सदस्य रंजीतपुर समेत पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत सदस्य बिकरू कांड के कुख्यात विकास दुबे का रिश्तेदार है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर असलहा सटाकर पीड़ित व उसके मित्र व भाजपा नेता को बेरहमी से पीटा और सोने की चेन लूटकर असलहा लहराते हुए भाग निकला.

क्या है पूरा मामला?

कल्यानपुर के पुराना शिवली रोड पर रहने वाले रिंकू सिंह के मुताबिक 10 अगस्त को वह अपने मित्र बैरी सवाई कानपुर देहात निवासी पवन अग्निहोत्री के साथ वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान मकसूदाबाद बिठूर में जिला पंचायत सदस्य रंजीतपुर उमेश दुबे अपने साथी देवेन्द्र सिंह उर्फ पूती व 3 अज्ञात लोग पहले से घात लगाए बैठे थे. उन्होंने रिंकू और पवन को घेर लिया. असलहा लगाकर दोनों को पीटा.

विकास भईया मर गए लेकिन…

रिंकू के मुताबिक, उमेश दुबे ने घटना के दौरान धमकी दी विकास दुबे भइया मर गए मगर उमेश जिंदा है. इसके बाद उसने कहा कि अस्पताल में विकास भइया की फरारी के दौरान इसी ने मुखबरी की थी. इसे जान से मारना है. रिंकू ने बताया कि उसका साथी पवन भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष रहा है. उमेश दुबे के खिलाफ चुनाव भी लड़ा है. इसी को लेकर वह बैर मानता है. इस कारण घटना की गई है. पूरे मामले में इंस्पेक्टर बिठूर रोहित कुमार तिवारी ने बताया की मामले जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें