Bihar politics: राजद ने पार्टी के नये प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी है. हाल में ही आरजेडी ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटा दिया था. अब सरकार में आने के बाद जो नयी सूची जारी की गयी है उसमें 8 चेहरों को जगह दी गयी है. वहीं इस बार दो जाने-माने शख्स को इस बार प्रवक्ता नहीं बनाया गया. मृत्युंजय तिवारी और बंटू सिंह को इस बार फिर से प्रवक्ता नहीं बनाया गया. बंटू सिंह राजद नेता अनंत सिंह के करीबी माने जाते हैं.
बिहार में सियासी उथलपुथल होते ही बड़े उलटफेर को भांपकर राजद ने उलटफेर के ठीक पहले अपनी पार्टी के सभी प्रवक्ताओं का पैनल भंग कर दिया था. राजद और जदयू अब एक होकर महागठबंधन के अन्य दलों के साथ सरकार में है. जदयू ने एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने का फैसला लिया. उधर राजद ने प्रवक्ताओं की सूची अब सरकार गठन के ठीक बाद जारी भी कर दिया है.
प्रवक्ताओं की नयी सूची में दो जाने-माने चेहरे इस बार नही हैं. राजद के लिए मुखर होकर अपनी बात रखने वाले मृत्युंजय तिवारी और बंटू सिंह को इस बार प्रवक्ता नहीं बनाया गया है. पिछले कई साल से प्रदेश प्रवक्ता रहे मृत्युंजय तिवारी का नाम राजद की पहली सूची में नहीं है. वहीं राजद के बाहुबली नेता अनंत सिंह के करीबी माने जाने वाले बंटू सिंह का भी नाम गायब है.
Also Read: जदयू ने लालू यादव के साथ बनायी नरेंद्र मोदी सरकार को हटाने की रणनीति, ललन सिंह ने बताया ये फॉर्मूला…नयी सूची में भाई विरेंद्र, शक्ति सिंह यादव,चितरंजन गगन, सतीश कुमार दास, ऋषि मिश्रा, रीतू जायसवाल, एजाज अहमद और इज्या यादव को शामिल किया गया है. हालांकि अभी इसके विस्तार किये जाने का जिक्र भी पत्र में है.
गौरतलब है कि बिहार में अब बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. जदयू ने एनडीए से खुद को अलग कर लिया और महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली. भाजपा अब विपक्ष में बैठेगी. वहीं राजद की ओर से तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया गया है. नीतीश कुमार रिकॉर्ड आठवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan