15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8th Pay Commission Update: 8वां वेतन आयोग कब आयेगा? जानें लेटेस्ट अपडेट

साल 1986 से केंद्र सरकार हर 10 वर्षों पर नया वेतन आयोग लेकर आती है. साल 1986 के बाद यह 1996 और 2006 होता हुआ 2016 तक आया है. वर्तमान वेतन आयोग साल 2016 में आया है और इस हिसाब से अगर देखें, तो...

8th Pay Commission Latest News Today: 8वें वेतन आयोग काे लेकर चर्चाएं तेज हैं. पिछले दिनों सरकार की ओर से संसद में कहा गया कि उसकी योजना में नये वेतन आयोग को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है. ऐसे में वेतन में बढ़ोतरी की बात जोह रहे केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार थोड़ा लंबा होने जा रहा है. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी के लिए इस्तेमाल होनेवाले वेतन आयोग काे लेकर नये वेतन आयोग को लेकर सरकार की ओर से बताया गया है कि अगला वेतन आयोग नहीं आयेगा. इसका मतलब यह हुआ कि अगली बार से सैलरी बढ़ाने के लिए नयी व्यवस्था लागू की जाएगी.

कब आयेगा 8वां वेतन आयोग?

वेतन आयोग की बात करें, तो एजी ऑफिस ब्रदरहुड, इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी बताते हैं कि साल 1986 से केंद्र सरकार हर 10 वर्षों पर नया वेतन आयोग लेकर आती है. साल 1986 के बाद यह 1996 और 2006 होता हुआ 2016 तक आया है. वर्तमान वेतन आयोग साल 2016 में आया है और इस हिसाब से अगर देखें, तो अगला वेतन आयोग, यानी 8वां वेतन आयोग साल 2026 में लागू हो सकता है. उन्होंने बताया कि वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने में आमतौर पर डेढ़ साल का समय लगता है.

Also Read: 8th Pay Commission: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? मोदी सरकार ने साफ-साफ बता दिया, आप भी जान लें
नहीं करना होगा 10 साल लंबा इंतजार

ऐसे में कह सकते हैं कि मोदी सरकार 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद अगर सत्ता में रह जाती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों को साल 2026 में 8वां वेतन आयोग के फायदों का लाभ मिलने लगेगा. वहीं, दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, साल 2024 में वेतन अनुशंसा की नयी व्यवस्था लागू की जा सकती है. इसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए 10 साल का लंबा इंतजार नहीं करना होगा. साथ ही फिटमेंट फैक्टर की व्यवस्था को भी खत्म किया जा सकता है. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

Also Read: 7th Pay Commission: 54 हजार रुपये का यह क्‍लेम नहीं किया है तो चूकिए मत, एरियर के साथ मिलेगी मोटी रकम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें