सीवान में नदी में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गयी. घटना के आसान थाना क्षेत्र के कांध पाकड़ गांव का है. शुक्रवार की सुबह हुई घटना के बारे में बताया जा रहा है कि झारही नदी में स्नान के लिए गया एक युवक अचानक पानी में डूबने लगा. युवक को बचाने के क्रम में ही चार और युवक नदी में डूब गये. पांचो की मौत हो गयी.
सीवान जिले के आसान थाना क्षेत्र के कांध पाकड़ गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग 10:30 बजे झारही नदी में पांच युवक डूब गये. पांचो युवकों की मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के ही अशर्फी साह की 120 वर्षीया मां की गुरुवार को मौत हो गयी थी. शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे स्नान करने के लिए परिवार के सभी लोग नदी गये.
Also Read: सृजन घोटाला बिहार: मुख्य अभियुक्त मनोरमा देवी के बेटा-बहू को नहीं ढूंढ सकी CBI, फिर एकबार खोज शुरू !
स्नान करने के दौरान एक युवक पानी में डूबने लगा. युवक को डूबता देख उसे बचाने के लिए चार अन्य युवक पानी में उतर गये. लेकिन एक के बाद एक करके पांचो युवक नदी की गहराई में समा गये. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा पांचों युवकों की खोज में लग गये. काफी मशक्कत के बाद चार युवकों को नदी से निकाला गया. बाद में एक अन्य युवक को नदी से निकाला गया.
मेडिकल जांच के बाद डॉक्टर ने पांचों लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस मामले की सूचना के बाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार भी मौके पर पहुंचे. सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इधर घटना को लेकर गांव में कोहराम मचा हुआ है.
Published By: Thakur Shaktilochan