UP NHM Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य में कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर के हजारों पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज मंगलवार 09 अगस्त, 2022 को है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे जल्द से जल्द अपना आवेदन जमा कर लें. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर जम कर सकते हैं.
यूपी एनएचएम भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से पब्लिक हेल्थ नर्स (PHN) ट्यूटर कॉन्ट्रेक्चुअल पदों पर कुल 100 रिक्तियां भरी जाएंगी. इनमें ओबीसी कैटेगरी के के उम्मीदवारों के लिए 55 सीटें, एससी के लिए 41 सीटें और एसटी के लिए 04 सीटें आरक्षित हैं. इस पद पर भर्ती होने वाले योग्य उम्मीदवारों को एएनएमटीसी, एचएचवी सेंटर्स, जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर्स और अन्य ट्रेनिंग सेंटर्स में नौकरी दी जाएगी.
-
शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM)-RNRM या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से B.Sc नर्सिंग या पोस्ट बेसिक B.Sc नर्सिंग की योग्यता होनी चाहिए. आवेदकों की आयु-सीमा 20 जुलाई, 2022 तक अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.
-
कितना मिलेगा वेतन?
नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 35,000 रुपये वेतन दिया जाएगा.
-
आवेदन शुल्क
इस भर्ती (NHM UP PHN Recruitment 2022) के लिए किसी भी उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.