महागठबंधन की सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकताएं गरीबों की बुनियादी जरूरतों को हल करना है. तेजस्वी ने शपथ लेने के दूसरे दिन प्रभात खबर से बातचीत की. राजनीतिक संपादक मिथिलेश से बातचीत में तेजस्वी ने नयी सरकार की प्राथमिकताएं गिनायीं.
सीबीआइ जांच से जुड़े सवाल पर तेजस्वी कहा कि जब मेरी मूंछ नहीं आयी थी, तब से सीबीआइ को झेल रहा हूं. डरना क्या है. हमने कोई गलत नहीं किया है. मोस्ट वेलकम है. अरे, सीबीआइ-इडी आओ. मेरे घर में आॅफिस खोल लो. इससे भी संतुष्ट नहीं हो तो हम क्या कर सकते हैं.
प्र. नयी सरकार की प्राथमिकताएं क्या-क्या होंगी?
हमारी प्राथमिकताएंतय हैं. गरीबों की बुनियादी जरूरत पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कमाई और सुनवाई, यही हमारी पहली प्राथमिकता है. स्कूलों- कॉलेजों में बेहतर पढ़ाई हो. लोगों को दवा मिले, अस्पतालों में डाॅक्टर-नर्स तैनात रहें. किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिले और शासन-प्रशासन को लेकर लोगों की जो भी शिकायतें हों, उसकी सुनवाई हो.
प्र. जदयू के साथ फिर से गठबंधन का कारण क्या रहा?
देश के हालात को देखिए. महंगाई कहां पहुंच गयी. जनता त्रस्त है. सीमा पर चीन ने गांव बसा दिया, केंद्र ने क्या किया. जीडीपी, जीएसटी और नोटबंदी फेल हो गयी. बुलेट ट्रेन की बात की थी, एक ट्रैक नहीं बना. नमामि गंगे और स्वच्छता योजना का क्या हुआ, हिसाब देना होगा.
प्र. कैबिनेट विस्तार कब होगा?
जल्द हो जायेगा. कोई परेशानी तो है नहीं. यह सीएम का विशेषाधिकार है. मुख्यमंत्री जी जब चाहेंगे, हो जायेगा. हमलोगों को सिर्फ सूची देनी है.
प्र. क्या 2024 में विपक्ष के प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बिहार से होगा?
समय आने दीजिये. सबकुछ साफ हो जायेगा. अभी तो महागठबंधन रूपी बच्चे ने जन्म ही लिया है. अभी उसके कैरियर की बात करना सही नहीं है. वैसे मुख्यमंत्री जी ने तो कहा ही है कि 2014 में आने वाले 2024 में रह पायेंगे तभी न.
प्र. भाजपा कह रही है, विकास के सारे काम ठप पड़ जायेंगे?
भाजपा मुद्दों को भटकारही है. पिछली बार की तुलना में सिचुएशन अलग है. लेकिन, हम पहली बारविधायक बने. पहली बार ही उप मुख्यमंत्री बन गये. 18 महीने के मेरे काम को देखिये. हमने अपने विभाग की बजट राशि पूरी खर्च की. गांधी सेतु को स्ट्रक्चर बदलने का काम मेरे ही समय में आरंभ हुआ. जेपी सेतु का काम मेरे मंत्री रहते पूरा हुआ. 53 आरओबी का काम 2010 से ही अटका हुआ था, हमने इस पर काम आरंभ कराया. छपरा, वैशाली की कनेक्टिविटी बढ़ायी. सीआरएफ का बजट हजार करोड़ कराया. छपरा में डबल डेकर पुल का काम आगे बढ़ाया. जब पहली बार में इतना काम किया तो अब तो मुझे विपक्ष का भी अनुभव है. इस बार भी पूरा काम होगा. केंद्र सरकार अपना परफॉर्मेंस देख ले. किसी भी एक मंत्री या मंत्रालय की रिपोर्ट तो बताये कि कितना काम किया.
प्र. भाजपा कह रही जनादेश का अपमान हुआ?
भाजपा पहले यह तो बताये कि 2017 में महागठबंधन के साथ उसने क्या किया था. 2017 में जब ठीक था तो अब जनादेश का अपमान कैसे हो रहा. हमलोग समाजवादी हैं. महागठबंधन का वोट प्रतिशत भाजपा की तुलना में काफी अधिक है. बोचहा उप चुनाव के बाद तो और भी बढ़ा है. भाजपा के अध्यक्ष यहां कह गये कि क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करो. आपजिसके साथ थे, उसे ही खत्म करने की बात कह रहे थे. अपमान तो वो कर रहे हैं.
प्र. सात दलों की सरकार है, कोई परेशानी होगी?
सरकार को विश्वास का मत प्राप्त हो जाये तब रेस में आ जायेंगे. कोई परेशानी नहीं है. वर्षों पुराना साथ रहा है. हम पहले भी सरकार में एक साथ काम कर चुके हैं. को-आर्डिनेशन कमेटी की कोई जरूरत फिलहाल नहीं है. l शराबबंदी को लेकर आपकी राय क्या है ? हमलोगों ने अभी इस मुद्देपर विचार नहीं किया है.