15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार में मंत्री रहे शमशेर जंग बहादुर सिंह का हुआ निधन, नीतीश कुमार ने जताया शोक

बिहार सरकार में मंत्री रहे शमशेर जंगबहादुर सिंह (Shamsher Jang Bahadur Singh) 1977 में जनता पार्टी के कर्पूरी ठाकुर की सरकार में श्रम विभाग के मंत्री थे. उनके निधन पर नीतीश कुमार(Nitish Kumar) शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने की बात कही है.

बिहार सरकार में मंत्री व हवेली खड़गपुर से विधायक रहे समाजवादी नेता शमशेर जंग बहादुर सिंह का गुरुवार की शाम को निधन हो गया. उनका निधन नगर के पुरानी चौक स्थित आवास पर 89 साल की आयु में हुआ. समाजवादी नेता के रूप में प्रतिस्थापित शमशेर जंगबहादुर सिंह 1977 में जनता पार्टी के कर्पूरी ठाकुर की सरकार में श्रम विभाग के मंत्री थे. पूर्व मंत्री के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए ट्वीट किया है. नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने की बात कही है.

1967 और 1969 बिहार विधानसभा के लिए हुए थे निर्वाचित

समाजवादी नेता के रूप में प्रतिस्थापित शमशेर जंगबहादुर सिंह 1977 में जनता पार्टी के कर्पूरी ठाकुर की सरकार में श्रम विभाग के मंत्री थे. 1967 और 1969 में हवेली खड़गपुर से बिहार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. पूर्व मंत्री ने खड़गपुर में एकमात्र अंगीभूत डिग्री कालेज हरि सिंह महाविद्यालय और नरेंद्र सिंह महाविद्यालय की भी स्थापना भूमि दान देकर कराई थी. शमशेर जंगबहादुर सिंह क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय थे. वे कई दशक तक वे राजनीति में सक्रिय रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी अत्यंत निकट थे और 1995 में समता पार्टी से हवेली खड़गपुर से चुनाव लड़े थे.

राजकीय सम्मान के साथ कराया जाएगा अंतिम संस्कार

पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने शोक व्यक्त किया है. नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री के निधन पर दुख जताते हुए उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कराने की बात कही है. वहीं, जदयू सासंद ललन सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री उनके लिए अभिभावक तुल्य थे. वे 1974 में जेपी आंदोलन से जुड़े थे. निधन पर जदयू पूरी तरह से ममार्हत हैं. उन्होंने कहा कि आज बिहार ने राजनीति के प्रखर नेता को खो दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. इधर, निधन की खबर सुनकर समाजसेवियों व विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने शोक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें