आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत में भागलपुर में विश्व का सबसे बड़ा तिरंगा झंडा लहराया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर भागलुपर में भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में लाजपत पार्क में मिशन वंदेमातरम फाउंडेशन की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश भर में चलाए जाने वाले आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम में आगामी 13 अगस्त को वल्र्ड रिकार्ड बनाने पर चर्चा की गई.
बैठक में भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि 13 अगस्त को भागलपुर में विश्व का सबसे बड़े खादी के तिरंगे झंडे को लहराकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रत्येक घर तक पहुंचकर भारत का झंडा लगवाने का कार्य करेंगे. यह कार्य 13 से 15 अगस्त के बीच किया जाएगा. अर्जित ने कहा कि हमारे हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया था. उन सभी नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा.
बीजेपी नेता ने कहा कि भागलपुर के सौकड़ो स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी व आम लोग देश के सबसे बड़े राष्ट्रध्वज को लेकर मार्च करेंगे एवं वल्र्ड रिकार्ड बनाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे. समापन पर कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी कला की प्रस्तुती देंगे.
इस बार भी पटना के गांधी मैदान में भी भागलपुर में तैयार किया हुआ तिरंगा लहरायेगा. इसके अलावा बांका, बेगुसराय, मुंगेर समेत भागलपुर के सभी प्रखंड में 3000 से अधिक तिरंगा की बिक्री होगी. इससे लाखों का कारोबार होगा. बता दें कि इस बार भागलपुर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ को गुजरात के सुरेंद्र नगर से 3000 तिरंगा के ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कीमत तीन लाख है.
वहीं, बंगाल से 148 पीस तिरंगा के ऑडर है, जिनकी कीमत 48 हजार रुपये है. झारखंड से चार पीस बड़ा झंडा का ऑर्डर मिला है. गया से 4500 पीस झंडा के ऑर्डर मिले है, जिनकी कीमत भी लगभग तीन लाख है. मुजफ्फरपुर से दो लाख रुपये के 2500 तिरंगा के ऑर्डर मिले हैं. सामान्य झंडा 24-36 इंच का 150 रुपये में, 30-45 इंच का 300 रुपये, 48-72 इंच का झंडा 400 रुपये में उपलब्ध है. गांधी मैदान में 6-9 फीट का झंडा फहरेगा. यह 4500 रुपये में उपलब्ध है.