Jharkhand News : झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट के युवक की केरल में मजदूरी करने के दौरान मौत हो गयी. आज गुरुवार सुबह उसका शव पैतृक गांव रक्सी पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. आपको बता दें कि मृतक केरल में दवा की फैक्ट्री में मजदूरी करता था. कंपनी की ओर से परिजनों को आठ लाख का चेक दिया गया है.
केरल में साहिबगंज के मजदूर की मौत
केरल में मजदूरी करने गये झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्सी गांव के एक युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार रक्सी गांव निवासी रफीक मोमिन (30 वर्ष) केरल में किसी दवा फैक्ट्री में मजदूरी करता था. इस वर्ष जुलाई महीने में बरहेट से केरल गया था, जहां बीते मंगलवार को ड्यूटी के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना दवा कंपनी ने परिवार वालों को दी. सूचना मिलते ही घर में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक के परिजनों को आठ लाख का चेक
आपको बताते चलें कि रफीक अपने पीछे अपनी पत्नी सहित चार बच्चे एवं भरा पूरा परिवार छोड़ गया है. रफीक अंसारी का शव गुरुवार की सुबह अपने पैतृक गांव रक्सी पहुंचा. इसके बाद रफीक का शव देखने के लिए लोग उमड़ पड़े. रफीक का शव बक्से में बंद था. रफीक की पत्नी एवं उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. गांव में शोक का माहौल है. केरल की दवा कंपनी द्वारा परिवार वालों को आठ लाख का चेक दिया गया है.
रिपोर्ट : सुनील ठाकुर, साहिबगंज