अगर आप अपने पास कॉन्टेक्टलेस पेमेंट के लिए यूज करने वाला डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड रखते हैं तो आप सतर्क हो जाएं. आपके आस-पास कई ऐसे जालसाज घूम रहे होंगे जो आपका बैंक खाता पूरी तरह खाली कर दे और आपको भनक भी नहीं लगे. दरअसल, पटना में एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. जो मॉल व भीड़-भाड़ वाले जगह में पीओएस मशीन लेकर घूमता है और बेहद चालाकी से लोगों के कार्ड में सेंधमारी करता है.
आजकल अधिकतर लोग वैसा एटीएम कार्ड रखने लगे हैं जिसमें किसी पासवर्ड वगैरह की जरुरत नहीं होती. बिना स्पाइप किये ही मशीन में केवल सटाने मात्र से पेमेंट हो जाता है. लेकिन अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाने के आदि हैं तो आप सतर्क हो जाइये. कई ऐसे साइबर फ्रॉड अब सक्रिय हो चुके हैं तो पीओएस मशीन ही अपने साथ लेकर घूमते हैं. भीड़ में वो आपकी जेब में उपर से ही मशीन सटा देते हैं और आपको भनक भी नहीं लगता है पर पैसे अकाउंट से निकल चुके होते हैं.
पटना में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. जिसने बताया कि वो पटना के महावीर मंदिर आते थे. मंगलवार और शनिवार को यहां भीड़ काफी अधिक रहती थी. इसी दिन वो अपने काम को अंजाम देते थे. पकड़े गये साइबर ठगों ने पुलिस को बताया कि भीड़ का फायदा उठाकर ये श्रद्धालुओं में सटते थे और मशीन सटा देते थे. वैसे लोग जो वाइफाइ पेमेंट का इस्तेमाल करते थे और उनके कार्ड का वाइफाइ चालू रहता था उनके बैंक खाते से आसानी से राशि निकाल लेते थे.
Also Read: सृजन घोटाला बिहार: CBI कई और लोगों को जल्द करेगी गिरफ्तार, जानिये किन 7 चेक की जुटा रही जानकारी…
पटना पुलिस ने जिन 4 फ्रॉड को पकड़ा है उनमें तीन ग्रेजुएट हैं और सभी आपस में रिश्तेदार ही हैं. सभी गया जिले के रहने वाले हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब 12 जुलाई को महावीर मंदिर में पूजा करने गये 3 पुलिसकर्मियों के ऊपर ही इन्होंने हाथ साफ कर लिया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से सबकी पहचान की गयी और गिरफ्तार किया गया. शातिरों ने बताया कि लॉकडाउन के समय से ही वो ये सब कर रहा है. यूट्यूब से उसने ये सीखा है. गिरोह में कई लड़कियां भी शामिल है.
Published By: Thakur Shaktilochan