राजद के सदस्यों की संख्या अब एक करोड़ को पार कर चुकी है. पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी ने 2022 -2025 के लिए राजद सदस्यों की सूची प्रकाशित की है. इस सूची के अनुसार राजद ने कुल एक करोड़ पांच लाख 97 हजार से अधिक सदस्य बनाये हैं, जो निर्धारित लक्ष्य एक करोड़ से लगभग छह लाख अधिक हैं.
बिहार में पहले से बने सदस्यों के रिनुअल और नये बनाये गये सदस्यों की कुल संख्या मिलाकर 98 लाख 64 हजार 203 है. वहीं झारखंड सहित अन्य दूसरे प्रदेशों में रिनुअल और नये बनाये गये सदस्यों की कुल संख्या सात लाख 32 हजार 806 हो गयी है.
नये बनाए गए सदस्यों में नौजवानों की संख्या अधिक है. पार्टी के सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि सदस्यों की सूची प्रकाशन के साथ ही सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मातहत इकाइयों में चुनाव पदाधिकारी मनोनीत कर संवैधानिक और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गयी है.
Also Read: बिहार के सात सपूतों ने झंडे की शान के लिए दे दी थी जान, आज ही के दिन सचिवालय के पास हुए थे शहीद
चितरंजन गगन ने बताया कि 16 अगस्त के पहले ही बिहार के सभी 534 प्रखंडों, 3320 वार्डों और 8463 पंचायतों में चुनाव पदाधिकारी मनोनीत कर दिये जायेंगे. 16 अगस्त से 12 सितंबर के बीच बूथ कमेटी, पंचायत इकाई , प्रखंड इकाई और जिला इकाई के चुनाव पूरे होंगे. सभी राज्यों में 14 सितंबर से प्रदेश इकाई के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 21 सितंबर को सभी प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव होंगे.
उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की तरफ से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी थी. पार्टी नेतृत्व की तरफ से कम -से -कम एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. गगन ने बताया कि इस बार राजद की सदस्यता ग्रहण करने वालों में नौजवानों की संख्या सबसे अधिक है.