21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway/ IRCTC: पटना-रांची जनशताब्दी समेत आठ ट्रेनें आज रद्द, देखें पूरी सूची

दक्षिण पूर्व रेलवे के कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड के तुपकाडीह व राजाबेड़ा स्टेशनों के बीच रेल स्ट्रक्चर के काम के कारण आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इस वजह से पटना-रांची जनशताब्दी सहित चार जोड़ी ट्रेनें गुरुवार को रद्द रहेंगी.

पटना. दक्षिण पूर्व रेलवे के कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड के तुपकाडीह व राजाबेड़ा स्टेशनों के बीच रेल स्ट्रक्चर के काम के कारण आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इस वजह से पटना-रांची जनशताब्दी सहित चार जोड़ी ट्रेनें गुरुवार को रद्द रहेंगी. इनमें -12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस और 13503/13504 वर्धमान-हटिया-वर्धमान मेमू ट्रेन शामिल हैं.

रद्द ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.

  • गाड़ी संख्या 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.

  • गाड़ी संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.

  • गाड़ी संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.

पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेन

धनबाद से 11 अगस्त को खुलने वाली 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 320 मिनट रिशिड्यूल कर चलाई जाएगी.

बदले हुए रूट से चलाई जाने वाली ट्रेन

10 अगस्त को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस बदले रूट वाया पुरूलिया-अनारा-भोजूडीह-खानूडीह- नेसुबो गोमो के रास्ते चलाई जा रही.

शॉर्ट टर्निमिनेशन

झारग्राम और धनबाद के बीच 11 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 18019/18020 मेमू एक्सप्रेस का शॉर्ट टर्निमिनेशन बोकारो स्टील सिटी में किया जाएगा.

रेगुलेट कर चलाई जाने वाली ट्रेन

नई दिल्ली से 10 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल के तहत 60 मिनट रेगुलेट कर चलाई जा रही है. रेलवे ने इस असुविधा के लिए यात्रियों से खेद जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें