Saraikela Kharsawan News: आजादी के 75 वें वर्ष गांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित की जा रही है. इसके तहत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड़ प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तत्वावधान में अलग-अलग कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया.
खरसावां के आमदा, हरिभंजा, जोरडीहा संकुल में स्कूटी रैली निकाली गयी. जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं ने खरसावां प्रखंड कार्यालय से आमदा पंचायत भवन तक स्कूटी रैली निकाली. महिलाओं को बारिश में भींग कर बाइक रैली निकालते देखा गया. इस दौरान महिलायें अपनी स्कूटी में तिरंगा झंडा लगायी हुई थी. दूसरी ओर हरिभंजा संकुल के विभिन्न क्षेत्रों में भी महिलाओं ने पद यात्रा कर हर घर तिरंगा अभियान चलाया. लोगों को आदाजी के अमृत महोत्सव पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी. राष्ट्रध्वज के महत्व व गरीमा के संबंध में लोगों को जानकारी दी गयी.
लोगों से 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घरों में तिरंगा झंडा फहराने की अपील की गयी. इस दौरान मुख्य रुप से बासंती गागराई, जेएसएलपीएस की एफटीसी रानी पल्लवी, बीएपी सुषमा कुमारी, माताराम कारवा, सीसी अशोक महतो, अनिता सोय, जोरडीहा पंचायत मुखिया सोनामुनी पूर्ति, पूर्व मुखिया मांगी लाल पूर्ति, अनूप सिंहदेव, अजीत प्रधान, यमुना तांती, बसंती गागराई, रानी पूर्ति, अमरेश सिंहदेव समेत सखी मंडल से जुड़ी मुहियां शामिल थी.