21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव करेंगे वादा पूरा, बोले- एक माह के अंदर लायेंगे युवाओं के लिए बंपर नौकरियां

बिहार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया कि एक महीने के अंदर बिहार के युवाओं को बंपर सरकारी नौकरी मिलेगी. इस संदर्भ में उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हो चुकी है. सीएम भी लोगों को रोजगार देने के मसले पर गंभीर हैं.

पटना. बिहार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया कि एक महीने के अंदर बिहार के युवाओं को बंपर सरकारी नौकरी मिलेगी. इस संदर्भ में उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हो चुकी है. सीएम भी लोगों को रोजगार देने के मसले पर गंभीर हैं. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यह बात पद की शपथ ग्रहण करने के बाद तत्काल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

हमारी लड़ाई हमेशा बेरोजगारी के खिलाफ रही है

उन्होंने कहा कि रोजगार मुहैया कराने के लिए वह वचनबद्ध हैं. हमारी लड़ाई हमेशा बेरोजगारी के खिलाफ रही है. इसके लिए हमने सड़क से सदन तक संघर्ष किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश को तरक्की की ऊंचाइयों पर ले जायेगी.

भाजपा समाजवादी राजनीति को खत्म करना चाहती हैं

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह समाज में तनाव पैदा करना चाहती थी. अब हमने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भाजपा जदयू और समाजवादी राजनीति को खत्म करना चाहती हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे. बिहार ने जो यहां किया है, वह अब देश को करना चाहिए.

हमारी सरकार पूरे कार्यकाल भर चलेगी

राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार पूरे कार्यकाल भर चलेगी. हमारा गठबंधन बेहद मजबूती से काम करेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री गरीबों और युवाओं के दर्द को समझते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बिकाऊ नहीं होते. बिहार के लोग जो चाहते हैं, वह करते हैं. भाजपा के लोग हमेशा षड्यंत्र करते रहे हैं.

झूठ बोलने की प्रतियोगिता में मोदी होंगे अव्वल : शिवानंद

इधर, वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवानंद ने कहा है कि देश में अगर झूठ बोलने की प्रतियोगिता करायी जाये, तो उसमें सुशील मोदी के आसपास भी कोई नहीं फटकेगा. पुराने लोगों को याद होगा कि बिहार विधानसभा में एक मर्तबा सिर में झूठा बैंडेज बंधवा कर वह चले आये थे. तब लालू प्रसाद की सरकार थी. आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसका सिर फोड़ दिया है.

झूठ बोलने में पारंगत हैं मोदी

बाद में जब लालू प्रसाद ने उनसे कहा कि चोट खोल कर दिखाओ, तो मोदी विधानसभा से चले गये. दरअसल ऐसा उन्होंने भेद खुल जाने के डर से किया था. शिवानंद ने कहा कि झूठ बोलने में पारंगत वही सुशील मोदी आज नीतीश कुमार के विषय में कह रहे हैं कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. नहीं बनाये गये, इसलिए उन्होंने भाजपा को छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें