पटना जिला पर्षद का प्रेस फिर से चालू किया जाएगा. इसमें शादी के कार्ड से लेकर लेटरपैड तक छापे जायेंगे. इससे जिला पर्षद की आय में वृद्धि होगी. वर्षों पहले पटना जिला पर्षद अपना प्रेस हुआ करता था, लेकिन पुराना और लंबे अरसे से बंद पड़े रहने होने के कारण वह जर्जर हो गया. प्रेस की मशीनें भी पुरानी हो चुकी हैं. पुरानी मशीनों को अभी लोकनायक भवन में रखा गया है. अब इसके लिए नये सिरे से ऑफसेट मशीन खरीदी जायेगी और इसे जिला पर्षद के एनेक्सी भवन में चालू कराया जायेगा.
पटना जिला पर्षद इन दिनों अपनी आय को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. उसकी कोशिश है कि आय के लिए अपने आंतरिक स्रोत विकसित किये जाये. पर्षद के पास बड़ी संख्या में जमीन है लेकिन इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. खाली पड़ी जमीन को विकसित करके भी आय की संभावना तलाशी जा रही है.
इसी कड़ी में खगौल और बिहटा में मॉल बनाने की तैयारी पर्षद कर रहा है. इसके साथ ही मोकामा, फतुहा, विक्रम, डाकबंगला परिसर में सामुदायिक भवन का नवनिर्माण कराया जायेगा. मसौढ़ी डाकबंगला परिसर में दुकानों का निर्माण होगा. पालीगंज स्थित निरीक्षण भवन परिसर में अर्द्धनिर्मित दुकानों को पूरा कराया जायेगा. लोकनायक भवन स्थित खाली पड़ी दुकानों की भी बंदोबस्ती कराने का फैसला पर्षद ने बीते दिनों अपनी बैठक में लिया है.
Also Read: पटना : पॉकेट में पॉस मशीन सटा बैंक अकाउंट से उड़ा लेते थे पैसे, पुलिस ने चार शातिरों को किया गिरफ्तार
पटना जिला परिषद की अध्यक्ष कुमारी स्तुति ने बताया की पटना जिला पर्षद का प्रेस फिर से चालू किया जायेगा. पर्षद आय के आंतरिक स्रोतों को विकसित कर रहा है. आय बढ़ेगी, तो जिला पर्षद विकास के कार्यों को और बेहतर तरीके से कर सकेगा. आय बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रस्तावों को पर्षद की पिछली बैठक में पास किया गया है.