12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp ने भारत में अपने दबदबे का गलत फायदा नहीं उठाया, NCLAT ने कही यह बात

अपीलकर्ता फाइट फॉर ट्रांसपेरेंसी सोसायटी ने व्हाट्सऐप पर अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था.

WhatsApp NCLAT News: राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने संदेश सेवा कंपनी व्हाट्सऐप के खिलाफ दायर एक याचिका को खारिज करते हुए इस संबंध में सीसीआई के 2017 के आदेश को बरकरार रखा. इससे पहले सीसीआई ने अपने आदेश में व्हाट्सऐप के खिलाफ अनुचित मूल्य निर्धारण की शिकायत को खारिज कर दिया था.

एनसीएलएटी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि व्हाट्सऐप की अपने क्षेत्र में अग्रणी स्थिति है, लेकिन उसने इसका दुरुपयोग नहीं किया है. अपीलकर्ता फाइट फॉर ट्रांसपेरेंसी सोसायटी ने व्हाट्सऐप पर अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. एनसीएलएटी ने दो अगस्त, 2022 के आदेश में कहा, हमें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के निष्कर्षों में कोई विसंगति नहीं मिली और इसलिए अपील खारिज किये जाने योग्य है और इसे खारिज किया जाता है.

Also Read: WhatsApp पर अब नहीं ले पाएंगे View Once Message का स्क्रीनशॉट, कंपनी कर रही नये फीचर की तैयारी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एक जून, 2017 को एनजीओ की शिकायत को खारिज कर दिया था, जिसमें व्हाट्सऐप पर अनुचित मूल्य निर्धारण का आरोप लगाया गया था. याचिका में कहा गया था कि व्हाट्सऐप अपने उपयोगकर्ताओं से कोई सदस्यता शुल्क नहीं लेती है. इसमें आगे कहा गया कि व्हाट्सऐप ने अपनी गोपनीयता नीति में फेसबुक के अधिग्रहण के समय से कई बदलाव किये हैं, जो उसकी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग है. इस शिकायत को सीसीआई ने खारिज कर दिया, जिसके बाद एनजीओ ने एनसीएलएटी के समक्ष आदेश को चुनौती दी थी.

Also Read: WhatsApp ने बैन किये 22 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलती?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें