भागलपुर: सुल्तानगंज में कमरगंज दुर्गा मंदिर के पास गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक महिला की डूबने के चलते मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान कमरगंज पंचायत के वार्ड सात निवासी महिला मुकेश साह की पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम शव की खोजबीन करने में जुट गई है. खबर लिखे जाने तक महिला का पता नहीं चल पाया था.
घटना के बारे में बताया जाता है कि सोनी देवी अपने तीन बच्चे और सास के साथ कमरगंज दुर्गा मंदिर के पास गंगा नदी में स्नान करने गई थी. इसी दौरान उसके बच्चे गहरे पानी में चला गए. बच्चे को डूबता देख महिला उसे पानी में बचाने के लिए कूद गई. हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने डूबते बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन महिला को नहीं बचाया जा सका. मृतक के पति मुकेश साह ने बताया कि उसकी पत्नी सोनी अपने चार बच्चे के साथ गंगा स्नान करने के लिए आई थी. जिसमें से तीन बच्चे डूबने लगे तो, लोगों ने उसे बचा लिया. लेकिन सोनी को नहीं बचाया जा सका.
घटना के बारे में सीओ ने बताया कि सडीआरएफ की टीम शव की खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. महिला के शव का पता नहीं चल सका है. शव की खोजबीन तक तलाशी अभियान चलाया जाएगा. वहीं, पंचायत के मुखिया ने बताया कि घाट पर पूरे साल लोग स्नान करन के लिए आते रहते हैं. श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया भी इस घाट पर स्नान व जल भरते हैं. मुखिया ने कहा कि घाट पर पहले भी स्नान करने के दौरान कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है.