पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की तुलना अल्लाह से कर दी गयी है. ऐसा करने वाले तृणमूल कांग्रेस के विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है. विधायक के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के विधानसभा सदस्य डॉ निर्मल माजी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का निर्देश देने की मांग की गयी है.
डॉ निर्मल मांझी के खिलाफ जनहित याचिका दायर
जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि विधायक निर्मल माजी ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना अल्लाह से की है. ऐसा करके उन्होंने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के उलुबेड़िया उत्तर विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक डॉ निर्मल माजी पर हाल ही में ममता बनर्जी को मां शारदा का अवतार बताने का आरोप लगाया गया था.
कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका
अब डॉ माजी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना अल्लाह से करने का आरोप लगाया गया है. कलकत्ता हाईकोर्ट में नाजिया इलाही खान ने जनहित याचिका दायर की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि डॉ माजी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की तुलना अल्लाह के साथ की है. यह निश्चित रूप से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है और यह भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 295ए के तहत अपराध है.
नूपुर शर्मा की तरह डॉ मांझी ने भी किया है गुनाह
जनहित याचिका में आगे कहा गया है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, उसी तरह से डॉ माजी ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना अल्लाह से करके गुनाह किया है. हालांकि, डॉ माजी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, जबकि नूपुर शर्मा को कई तरह की कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा था. नूपुर के खिलाफ लुकआउट नोटिस तक जारी हो गया था.