14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukari: JSSC स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन की तिथि कल, जानें कब तक कर सकेंगे शुल्क का भुगतान

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अोर से आयोजित सचिवालय आशु लिपिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विस्तारित अॉनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त है

रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अोर से आयोजित सचिवालय आशु लिपिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विस्तारित अॉनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त है. अभ्यर्थी 11 अगस्त की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 13 अगस्त की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा.

फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए 15 अगस्त की मध्य रात्रि तक का समय निर्धारित है. समर्पित अॉनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 16 से लेकर 17 अगस्त की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. उल्लेखनीय है कि आयोग ने पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित थी, जिसे बाद में 11 अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया था.

आवेदन जमा करने की तिथि समाप्त

रांची. तकनीकी व विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आखिरी तिथि नाै अगस्त तक सैकड़ों अभ्यर्थियों ने अॉनलाइन आवेदन किया. 11 अगस्त की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए 13 अगस्त की मध्य रात्रि तक का समय दिया गया है. आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 14 से 16 अगस्त की मध्य रात्रि तक लिंक खुला रहेगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पूर्व में 15 जून से लेकर 13 जुलाई तक अॉनलाइन आवेदन जमा लिया गया था.

वीमेंस कॉलेज ने की दूसरी सूची जारी

रांची. रांची वीमेंस कॉलेज में आइए व आइएससी फर्स्ट इयर में नामांकन के लिए दूसरी सूची जारी की गयी है. दूसरी सूची में चयनित छात्राएं 16 अगस्त तक ऑनलाइन नामांकन ले सकती हैं. वहीं, आइकॉम में सीधे नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. छात्राएं दोनों मोड में नामांकन ले सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें