देवघर : ड्रग्स पैडलर भीम महथा उर्फ लंगड़ा हत्याकांड का देवघर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. इस घटना के आरोपी मुगेर जिला के माधोपुर थाना निवासी राजीव कुमार रंजन उर्फ रवि कुमार व मृतक भीम के मौसेरे भाई सलौनाटांड़ निवासी मुकेश महथा उर्फ बाघा महथा को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि भीम महथा पर गोली राजीव कुमार रंजन उर्फ रवि कुमार ने चलायी थी.
भीम ने करीब साढ़े चार कट्ठा जमीन देने के एवज में रवि से 3,27,000 रुपये ऐंठ लिये थे तथा जमीन नहीं दे रहा था. हर बार जमीन पर दखल दिलवाने की बात पर बरगलाता रहा था. इसके आक्रोश में राजीव ने उसे गोली मार दी.
हत्या वाले दिन भी भीम ने रवि से सुबह सात हजार रुपये ठग लिये थे. हत्या करने से पहले रवि नशे में था, जबकि मृतक के मौसरे भाई मुकेश का भीम से जमीन को लेकर पुरानी दुश्मनी थी. मुकेश की पैतृक जमीन (नाना से मिली जमीन) के बड़े हिस्से पर भीम ने जबरन दावा कर बेच दिया था. उसी एवज में उसके परिवार से अौर जमीन मांगे जाने को लेकर दबाव बना रहा था.
मुकेश के परिवार से ली गयी जमीन का ही भीम ने रवि सहित चार अलग-अलग से लोगों से सौदा कर पैसे वसूल लिये थे. इस बात से मुकेश को नाराजगी थी. मुकेश व रवि की मुलाकात हुई तो दोनों ने मिलकर बदला लेने की योजना बनायी. बीते शनिवार की शाम दोनों ने फोन कर सलोनाटांड़ स्थित पान दुकान में पुड़िया खाने के लिए बुलाया व पुड़िया खिलाने के बहाने रवि ने भीम को पीछे से पांच गोली मार दी.
इस घटना में एक गोली उसके सिर पर व तीन गोली उसके शरीर के हिस्से में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद रवि अपने घर की अोर फरार हो गया. जबकि मुकेश महथा अपने घर लौट गया. घटना के बाद एसडीपीअो के नेतृत्व में टीम गठित की गयी, जिसमें नगर थाना व जसीडीह थाना की पुलिस शामिल थी.
प्रारंभिक जांच के सिलसिले में मुकेश का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं पाया गया. जबकि रवि कुमार के आपराधिक इतिहास की खोजबीन की जा रही है. वर्तमान में रवि ने घटना को अंजाम देने के लिए जिससे भी हथियार खरीदा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान घटना में संलिप्त मुकेश महथा उर्फ बाघा महथा के निशानदेही पर हत्या में उपयोग एक पिस्टल, लोडेड मैगजीन, दो बाइक, एक मोबाइल बरामद किया. साथ ही घटना में संलिप्त राजीव कुमार रंजन उर्फ रवि कुमार के पास से घटना कारित करने में उपयोग किये गये मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बाइक (जेएच-15एल-4347), एक बिना नंबर की हीरो होंडा बाइक, तीन मोबाइल पुलिस ने बरामद किया. प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीअो पवन कुमार, जसीडीह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, नगर थाना के एसआइ हीरालाल तुबिद, एएसआइ मदन चौधरी व अन्य मौजूद थे.