Ranchi news: झारखंड में हिंदी लेखन के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए निबंध व लघुकथा लेखन प्रतियोगिता आयोजित (Essay writing competition) की जायेगी. स्वतंत्रता के 75 वर्ष उपलब्धियों और चुनौतियों विषय पर यह प्रतियोगिता होगी. राज्य के स्कूली छात्र-छात्राओं में हिंदी रचना को प्रोत्साहित करने के लिए लघु कथा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन होगा. लघु कथा का विषय शिक्षा और समाज से जुड़ा होगा. निबंध प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के विजेताओं के बीच सात हजार, पांच हजार और तीन हजार रुपये पुरस्कार दिये जायेंगे.
निबंध लेखन प्रतियोगिता
झारखंड के निवासियों में हिन्दी लेखन के प्रति अभिरुचि बढ़ाने के लिये कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड, रांची के तत्त्वावधान में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती हैं. इस प्रतियोगिता के लिये निबन्ध का शीर्षक है “स्वतंत्रता के 75 वर्ष उपलब्धियों और चुनौतियां” निबन्ध सर्वथा मौलिक तथा अप्रकाशित, इसके लिये लेखक को 1 अपनी रचना के साथ एक घोषणा-पत्र भी समर्पित करना होगा, जिसमें ईमेल सहित पूरा पता तथा संपर्क मोबाइल नंबर अंकित हो. जिन प्रविष्टियों में इस निर्धारित मानदंड का अनुपालन नहीं किया जायेगा, उन्हें अस्वीकृत माना जायेगा. चयनित तीन रचनाओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 7,000, 5,000 और 3,000 की राशि प्रदान की जायेगी.
लघुकथा प्रतियोगिता
झारखंड रांची के तत्त्वावधान में आयोजित लघुकथा-प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती हैं. लघुकथा का विषय शिक्षा और समाज से जुड़ा होना चाहिये. चयनित तीन रचनाओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 5,000, 3,000 और 2,000 रुपये की राशि प्रदान की जायेगी. इस प्रतियोगिता में आठवीं से दसवीं कक्षा के छात्र-छात्रायें भाग ले सकेंगे. लघुकथा सर्वथा मौलिक तथा अप्रकाशित होस इसके लिये लेखक को अपनी रचना के साथ एक घोषणा-पत्र (पूरा पता तथा संपर्क मोबाइल नंबर सहित) समर्पित करना होगा, जिसे वे विद्यालय के पहचान पत्र (अद्यतन) की छायाप्रति के साथ अपने विद्यालय के माध्यम से विभाग को भेज सकेंगे. जिन प्रविष्टियों में इस निर्धारित मानदंड का अनुपालन नहीं किया जायेगा, उन्हें अस्वीकृत माना जायेगा.
29 अगस्त तक है आवेदन भरने की अंतिम तिथि
उपर्युक्त दोनों कोटि की प्रविष्टियों दिनांक 29.08.2022 तक संयुक्त सचिव कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड मंत्रालय, प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा, रांची को प्राप्त हो जानी चाहिए. लिफाफे के ऊपर यथास्थिति निबंध लेखन प्रतियागिता-2022′ अथवा ‘लघुकथा लेखन प्रतियोगिता-2022 स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिये. प्रविष्टि विभागीय ईमेल आईडी dopjharkhand@gmail.com पर भी भेजी जा सकती है.
पुरस्कार के योग्य रचनाओं का चयन एतदर्थ नामित मूल्यांकनकर्त्ताओं द्वारा किया जायेगा, जो अंतिम रूप से मान्य होगा. यदि कोई भी प्रविष्टि आवश्यक मानक स्तर तक नहीं पाई जाती है, तो विभाग को यह अधिकार होगा कि वह किसी भी लेखक को पुरस्कार नहीं दे.