14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar में थोड़ी देर में बनेगी महागठबंधन की सरकार, भाजपा मंत्रियों के घर का नेमप्लेट बदला, जाने क्या लिखा

बिहार में की राजनीति में बड़ा बदलाव हुआ है. थोड़ी देर में राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजद और जदयू कार्यालय में सुबह से सरगर्मी तेज है. कार्यालय में कार्यकर्ता कम हैं. वहीं एनडीए की सरकार में जिन मंत्रियों के नामप्लेट उनके आवास के बाहर लगे थे, आज सुबह वो बदल गए.

बिहार की राजनीति में बुधवार को बड़ा बदलाव हुआ है. थोड़ी देर में बिहार के महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस सरकार में भी मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार होंगे. उनके साथ कई मंत्रियों के शपथ लेने की सुचना है. बताया जा रहा है सभी राजभवन पहुंच चूके हैं. वहीं एनडीए सरकार में मंत्री रहे भाजपा के विधायकों के घर के बाहर लगे नेमप्लेट सुबह की बदल गए. सभी मंत्रियों के नेमप्लेट में उनके पद के नाम को सफेद पेपर से ढंक दिया गया है या पद के आगे पूर्व लगा दिया गया है.

नीतीश कुमार ने बर्खास्त की मंत्री मंडल

नीतीश कुमार ने मंगलवार की शाम को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद मंत्री मंडल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया था. बर्खास्तगी की अधिसूचना बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विभाग ने मंगलवार की देर रात जारी कर दी थी. इसके साथ बाद सबसे पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास का बोर्ड बदल गया. उनके आवास पर सफेद पेपर पर प्रिंट करके पूर्व उपमुख्यमंत्री लिखा गया.

राजद और जदयू कार्यालय में रात में होगा जश्न

बुधवार की सुबह से जहां बीजेपी महागठबंधन पर हमलावर है, वहीं राजद और जदयू कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की तैयारी में लगे हुए हैं. इसके साथ ही दोनों कार्यालय में रात के लिए भोज का इंतजाम भी किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें दोनों पार्टियों के नेता शामिल होंगे.

आठवीं बार मुख्यमंत्री बन रहे हैं नीतीश

नीतीश कुमार महगठबंधन की सरकार में दूसरी बार मुख्यमंत्री बन रहे हैं. वहीं आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा हैं. पहली बार नीतीश कुमार ने 3 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि वह सरकार 7 दिन ही चल पायी थी और उनको अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद नीतीश कुमार 24 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री बने. इसके बाद से अभी तक केवल 278 दिनों के लिए जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री बने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें