Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली नगर निगम के वार्ड 51 नगरिया परीक्षित में 15वें वित्त आयोग की पेयजल योजना के तहत 5.13 करोड़ की लागत से पानी की टंकी (ओवरहेड), पाइप लाइन का निर्माण चल रहा था. तभी अचानक टंकी का एक ढक्कन नीचे मजदूरों पर गिर गया. जिसके चलते निर्माण कार्य करने वाले करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन और पुलिस के साथ ही संबंधित विभाग के अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं.
दरअसल, रात में करीब 100 फिट की ऊंचाई पर टॉप डोम के निर्माण कार्य में लगे सभी 19 मजदूरों की सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं थे. उनके बेल्ट भी नहीं बंधी थी. टॉप डोम की शटरिंग कमजोर होने के कारण मसाला अधिक पड़ते ही निर्माणाधीन हिस्सा गिर गया. इससे निर्माण कार्य में लगे 19 मजदूर फंस गए.आबादी के बीच निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक से चीख पुकार की आवाज सुनकर लोग घरों से निकल आए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने 10 घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, ठेकेदार मयंक गौड़ ने 8 मजदूरों के घायल होने की बात कही है. इसमें से दो अधिक गंभीर हैं. उनका इलाज चल रहा है.ओवरहेड टैंक के निर्माण का कार्य करीब 91 लाख रुपए से हो रहा था. घायलों का इलाज शुरू करा दिया गया है. इसके साथ ही पेयजल योजना का ठेकेदार रामपुर का बताया जा रहा है.
ओवरहेड टैंक के निर्माण में लगे सभी मजदूर बरेली और शाहजहांपुर के बताए जा रहे हैं.इनमें से घायल मजदूर भी इन्हीं दोनों जिलों के हैं. उनका इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना पर घायल मजदूरों के परिजन भी आधी रात को अस्पताल पहुंचे.
ओवरहेड टैंक के टॉप डोम का निर्माण रात में कराए जाने के मामले में जांच पड़ताल शुरू हो गई है. रात करीब 10 बजे के बाद एडीएम एफआर संतोष बहादुर सिंह, आईपीएस सीओ साद मियां खान, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय कुमार धीर, नगर निगम और जल निगम के अफसर रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए भेजने के बाद रात में काम कराए जाने के जगह पर सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया. हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
एडीएम एफआर संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि, ओवरहेड टैंक के टॉप डोम का निर्माण चल रहा था. इसी दौरान शटरिंग की एक बल्ली टूटने के कारण हादसा होने की बात सामने आई है. इस मामले में जांच की जा रही है. जांच में दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- मोहम्मद साजिद