22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bullet Train Fare: कितना होगा बुलेट ट्रेन का किराया? जानें रेल मंत्री ने क्या कहा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन के किराया फ्लाइट से भी कम होंगे और जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखा जायेगा. इसके लिए सरकार दिन रात काम कर रही है.

देश में लोगों के बीच बुलेट ट्रेन की चर्चा जब भी होती है, तब उसकी स्पिड और किराये को लेकर प्रश्न पूछे जाते हैं. बुलेट ट्रेन के किराये को लेकर सभी जानना चाहता है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को इस संबंध में कहा कि सरकार ने इसपर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है. हालांकि उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन के किराये इतने होंगे, जिससे आम लोग भी सफर कर सकें.

फ्लाइट से भी कम होंगा बुलेट ट्रेन के किराया

रेल मंत्री ने कहा कि बुलेट ट्रेन के किराया फ्लाइट से भी कम होंगे और जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखा जायेगा. इसके लिए सरकार दिन रात काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा, बुलेट ट्रेन के किराये को लेकर फर्स्ट एसी को आधार बनाया जाएगा. यानी फर्स्ट एसी के किराये के आसपास बुलेट ट्रेन में आप सफर कर सकेंगे.

2026 तक पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य

गौरतलब है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2026 तक पहली बुलेट ट्रेन चलाने की संभावना जताई है. हाल में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि 2026 में पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है. इसमें अच्छी प्रगति हो रही है और हमें विश्वास है कि तब तक हम ट्रेन चलाने का काम पूरा कर लेंगे.

मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी पहली बुलेट ट्रेन

बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत अहमदाबाद और मुंबई के बीच ‘हाई स्पीड रेल’ (एचएसआर) गलियारे में 320 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से बुलेट ट्रेन चलाई जानी है. यह दूरी 508 किलोमीटर की है और दोनों गंतव्य के बीच 12 स्टेशन होंगे. वर्तमान में दोनों शहरों के बीच यात्रा में छह घंटे लगते हैं लेकिन बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद यह अवधि घटकर तीन घंटे होने की उम्मीद है.

Also Read: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन को सभी तरह की मंजूरी दी, बोले देवेंद्र फडणवीस
1.1 लाख करोड़ रुपये बुलेट ट्रेन परियोजना पर खर्च

बुलेट ट्रेन परियोजना की अनुमानित लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है और 81 प्रतिशत खर्च जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) वहन करेगी. इस दौरान वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए मार्ग की 61 किलोमीटर दूरी पर खंभे लगाए जा चुके हैं और 150 किलोमीटर पर काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें