14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Indigenous Day 2022: झारखंड में संताली फिल्म साकाम ओड़ेच का पोस्टर लॉन्च, अक्टूबर में होगी रिलीज

World Indigenous Day 2022: झारखंड में लंबे अंतराल के बाद कोई संताली फिल्म संताल परगना में बन रही है. यह फिल्म है-साकाम ओड़ेच. इसका प्रीमियर अक्तूबर महीने के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद जतायी जा रही है. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर इस फिल्म का पोस्टर मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया.

World Indigenous Day 2022: झारखंड में लंबे अंतराल के बाद कोई संताली फिल्म संताल परगना में बन रही है. यह फिल्म है-साकाम ओड़ेच. इसका प्रीमियर अक्तूबर महीने के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद जतायी जा रही है. इस फिल्म को तैयार करनेवाली प्रोडक्शन टीम में झारखंड, पश्चिम बंगाल, अरूणाचल प्रदेश एवं असम के कलाकार शामिल हैं. फिल्म में संताली संस्कृति-रीति रिवाज-परंपरा के अलावा संताली लोकनृत्य को बखूबी फिल्माया जा रहा है. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर इस फिल्म का पोस्टर मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया.

संताली फिल्म साकाम ओड़ेच में ये आयेंगे नजर

संताली फिल्म साकाम ओड़ेच में मुख्य भूमिका में ईशा राज मुर्मू व अंजना टुडू नजर आयेंगे. सह कलाकार के तौर पर नेहा हेंब्रम, रोहिणी हांसदा, बेनेडिक हेंब्रम, माला हेंब्रम, नायकी सोरेन व आरोती हेंब्रम अपने अभिनय से विभिन्न किरदार में जान डालेंगे. लिटा मीडिया प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन आइएस तुड़कूलुमान व अजीत टुडू ने किया है, जबकि शिबू सोरेन ”बारटांग” ने इस फिल्म की पटकथा लिखी है. गीत लिखा है थॉमस हेंब्रम व आइएस तुड़कूलुमान ने. सिनेमाटोग्राफी कर रहे है लकी संतोष व बालकिशोर टुडू.

Also Read: Congress Gaurav Yatra : गौरव यात्रा में बोले झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, देश में भय का माहौल

कोरोना ने इंडस्ट्री को किया था प्रभावित

संताली फिल्म साकाम ओड़ेच को 4k में तथा डॉल्बी डिजिटल साउंड में तैयार किया जा रहा है, ताकि यह फिल्म हर मानक पर दर्शकों की नजर में खरा उतर सके और एक अमिट छाप संताली फिल्म इंडस्ट्री में छोड़ सके. संताल परगना में पहले संताली फिल्में काफी बन रही थीं, पर हाल के दिनों में कोरोना ने इस इंडस्ट्री को बुरी तरह प्रभावित किया था, जिसके बाद फिल्म के निर्माता ज्यादातर वीडियो एलबम बनाने में दिलचस्पी दिखा रहे थे.

Also Read: Jharkhand News : रांची के बुंडू में सड़क हादसा, तीन छात्राओं की मौत, एक छात्रा की हालत नाजुक

रिपोर्ट : आनंद जायसवाल, दुमका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें