14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को बताया अवसरवादी, कहा जनता के साथ हुआ है धोखा

बिहार भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान चौबे ने कहा की भाजपा किसी को दबाती नहीं है और ना ही किसी को धोखा देती है.

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अश्विनी चौबे ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग होने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर नीतीश कुमार को ‘‘अवसरवादी” करार दिया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि बिहार को ‘‘धोखा” देने वाले उसके विकास की राह में रोड़े अटकाना चाहते हैं.

धोखा करने वाले विकास की राह में रोड़े अटकाना चाहते

बिहार भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान चौबे ने कहा की भाजपा किसी को दबाती नहीं है और ना ही किसी को धोखा देती है. बिहार के साथ धोखा करने वाले उसके विकास की राह में रोड़े अटकाना चाहते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर नरेंद्र मोदी तक की सरकार के दौरान हमारी प्रतिबद्धता बिहार के विकास की रही है.

नीतीश कुमार ने जनता के साथ धोखा किया

अश्विनी चौबे ने कहा की कम सीटें जीतने के बावजूद हमने उन्हें (नीतीश कुमार को) मुख्यमंत्री बनाया. लेकिन उन्होंने दूसरी बार बिहार की जनता के साथ धोखा किया है. उन्हें घमंड हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल के साथ बिहार में सरकार बनाने की नीतीश कुमार की पहल के बारे में पूछे जाने पर चौबे ने कहा की विनाश काले, विपरीत बुद्धि. उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त ना करने का उनका दावा कहां गया? वह अवसरवादी हैं, अवसरों की तलाश में रहते हैं. यह मेरा निजी विचार है.”

Also Read: Bihar Political Crisis LIVE : राजभवन से निकले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, पैदाल जा रहे अपने आवास
नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा

नीतीश कुमार ने आज मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि राजग से संबंध समाप्त करने का निर्णय उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने लिया है. इस्तीफे के बाद कुमार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास गए और राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें