बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन 9 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को टूट गया. मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने के लिए शाम चार बजे का समय मांगा था. लेकिन वो राजभवन करीब 20 मिनट पहले पहुंच गए. बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने के साथ नीतीश कुमार ने महागठबंधन के 160 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद जदयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. इसके तुरंत बाद मैंने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
Advertisement
Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने CM पद से दिया इस्तीफा, महागठबंधन के साथ मिलकर बनाएंगे सरकार
Bihar Political Crisis: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन ने बयान देते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा से जदयू को अपमानित किया है. साथ ही, बीजेपी जदयू को खत्म करना चाहती थी. इसलिए पार्टी ने यह फैसला लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement