आरुषि वंदना धनबाद की हैं. आरुषि के राष्ट्रीय संयोजक बनने पर धनबाद से लेकर झारखंड एनएसयूआइ में हर्ष का माहौल है. आरुषि ने बताया कि छोटे-छोटे राज्यों से युवाओं को खासकर लड़कियों को राजनीति में आगे लाना ही उनकी प्राथमिकताएं होंगी. सोशल मीडिया के साथ-साथ फील्ड में भी जाकर लोगों की मदद कर रही हूं. वे कांग्रेस पार्टी के लिए नौ साल से काम कर रही हैं. यही एक पार्टी है जो महिलाओं को उनकी मेहनत और काम को देखते हुए सम्मान देती है. प्रियंका गांधी हमारी रोल मॉडल हैं. ट्विटर पर आरुषि को बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
आरुषि कुसुम विहार में रहती हैं. पिता अभय सिंह के साथ-साथ पूरे परिवार का सहयोग मिला है. आरुषि बताती हैं कि पार्टी के काम के लिए घर वालों से दूर रांची में रहकर पढ़ाई भी कर रही हैं और काम भी कर रही हैं. आरुषि ने बताया कि 2013 में एनएसयूआइ ज्वाइन की थी. 2015 में एनएसयूआइ झारखंड प्रदेश संयोजक बनी. 2018 में प्रदेश कांग्रेस आइटी सेल की सदस्य बनी. 2020 में एनएसयूआइ नेशनल कॉर्डिनेटर बनी और अब सोशल मीडिया राष्ट्रीय संयोजक.