भारत की अधिकांश आबादी गरीब है. हर सरकार गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाती है. लेकिन केंद्र सरकार इन योजनाओं को मुफ्त बताकर गरीबों का अपमान करती है. तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की विधान परिषद सदस्य कल्वकुंतला कविता ने मंगलवार को यह बात कही. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार माहौल बना रही है कि गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं मुफ्त है. मैं केंद्र की मोदी सरकार से अनुरोध करती हूं कि कल्याणकारी योजनाओं को मुफ्त न कहें.
Majority of Indian population is poor, every govt – be it Centre or State – runs welfare schemes for them. Centre/BJP is creating an atmosphere & calling the welfare schemes for the poor, freebies. I request the BJP Govt to not call welfare schemes, freebies: TRS MLC K Kavitha pic.twitter.com/7JqHJOZi2j
— ANI (@ANI) August 9, 2022
के कविता ने आगे कहा, आज के दिन में मुफ्त कुछ भी नहीं. यह गरीबों का अपमान है. वास्तव में, केंद्र सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये की छूट बैंक को लूटने वाले कॉर्परेट लोगों के लिए घोषित की थी. गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं उनके स्वास्थ्य, खेती और बच्चों की शिक्षा के लिए हैं और ये मुफ्त नहीं है.
टीआरएस नेता ने कहा कि गरीबों की योजनाओं के माध्यम से सहायता करना सरकार की जिम्मेदारी है. इसे मुफ्त बताकर गरीबों का अपमान करना न्याय उचित नहीं है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से आह्वान करते हुए कहा, केंद्र सरकार सभी राज्य सरकरों की कल्याणकारी योजनाओं का समर्थन करें, यदि उनका समर्थन नहीं करना चहाते तों उन्हें स्वतंत्रता दें ताकि वे अपनी योजनाओं को जारी रख सकें.
Also Read: तेलंगाना में YouTube चैनल के ऑफिस पर हमला मामले में भिड़ गये टीआरएस और भाजपा के समर्थक
कविता ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उनका राज्य सरकारों के प्रति रवैया निंदनिय है. आज मोदी सरकार कई राज्य सरकारों पर अंकुश लगाकर मजबूर करने की कोशिश कर रही है. इससे गरीबों की मदद में रुकावट होगी. बता दें कि के कविता भारतीय जनता पार्टी को हर मुद्दे पर घेरती नजर आती हैं. उन्होंने पूर्व में भी महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.