राजेश कुमार ओझा
आरसीपी सिंह के इस्तीफे के साथ बिहार में शुरु हुए सियासी संग्राम में तेजी से बदलते घटना क्रम ने सियासी हलचलें बढ़ा दी है.आरजेडी ने अपना स्टैंड साफ करते हुए कहा है कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीजेपी से संबंध तोड़ते हैं तो आरजेडी उन्हें और उनकी पार्टी को गले लगाने को तैयार है. इधर, आरजेडी और जदयू की बढ़ती दोस्ती को देखते हुए बीजेपी ने अपने सीनियर नेताओं को दिल्ली बुला लिया है. इसके साथ ही कुछ लोगों को बिहार में उत्पन्न राजनीतिक संकट पर हर पल नजर रखने को कहा गया है.
सूत्रों का कहना है कि बिहार में नीतीश कुमार की राजद के साथ मिलकर नई पारी की शुरुआत करने में अभी कई पेंच है. बिहार का सीएम कौन होगा और बिहार विधान सभाध्यक्ष की कुर्सी किसके पाले में जायेगी. इसपर अभी चर्चा जारी है. सूत्रों का कहना है कि राजद नीतीश कुमार पर फिर से भरोसा करने से परहेज कर रही है. वहीं जदयू को नीतीश छोड़कर कोई और नाम मंजूर नहीं है. इसी प्रकार बिहार विधानसभाध्यक्ष की कुर्सी पर भी पेंच फंसा हुआ है. कहा जा रहा है कि आज रात तक इसका हल निकाल लिया जायेगा. जदयू ने इस मामले का निराकरण के लिए कांग्रेस से हस्तक्षेप करने को भी कहा है.
इधर, आरजेडी और जदयू की बढ़ती दोस्ती पर बीजेपी के कोई नेता कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन, बैठक का दौर जारी है. जो सूचना आ रही है उसके अनुसार बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के घर पर पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक चल रही है. इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल भी उपस्थित हैं. इससे पहले पार्टी आला कमान ने प्रदेश के अपने कुछ सीनियर नेताओं को दिल्ली बुलाया था. वहां पर उनके साथ बात करने के बाद आला कमान के निर्देश पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के घर पर बैठक शुरु हुई है.
सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने स्पष्ट कहा कि बिहार में सियासी हलचलें बढ़ी है. लेकिन, क्या कुछ हो रहा है इसकी हमें जानकारी नहीं है. हां, अगर नीतीश कुमार बीजेपी को छोड़कर जदयू में आना चाहते हैं तो हम उन्हें गला लगाने को तैयार हैं. शिवानंद तिवारी ने मंगलवार को दोनों दलों के द्वारा बुलायी गई विधायकों की बैठक पर कहा कि यह इस बात बुलाना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि स्थिति असाधारण है.
बिहार में राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस ने अपने विधायक दल की बैठक बुलायी है. यह बैठक विधानमंडल में दल के नेता अजीत शर्मा के आवास पर होगी. इस बैठक को लेकर बिहार के पार्टी प्रभारी भक्त चरण दास भी पटना पहुंच चुके हैं. बिहार में बन रहे नए राजनीतिक समीकरण को लेकर शकील अहमद खान ने कहा कि हम हमेशा मानते हैं कि समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए. समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाली जेडीयू अगर बीजेपी का साथ छोड़ती है तो हम निश्चित रूप से इसका स्वागत करेंगे.