19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम बजट में खुद को दिखा सकती हैं स्टाइलिश और सबसे अलग, अपनाएं ये 5 टिप्स

अगर आप हाई-वेस्ट पैंट या स्कर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है कि आप अपनी शर्ट को पूरी तरह से इन कर लें. यह आपको एक प्रोफेशनल लुक देगा और आप कंफर्ट भी महसूस करेंगी. यह लुक आपके कर्व्स को भी हाईलाइट करेगा.

हम यह सोचने में लंबा समय बिताते हैं कि खुद को स्टाइलिश और कंफर्ट दिखाने के लिए क्या पहनना है? लेकिन कई बार हमारी आलमारियों में ऐसे ड्रेसेस होते हैं जिस हम आसानी से थोड़ा ट्रिक अपनाकर दूसरे तरह से स्टाइल कर सकते हैं. अगर वर्किंग वूमेन हैं या फिर हाउसवाइफ, आप खुद को अलग दिखाने के लिए इस स्टाइल को कैरी कर सकती हैं. बिना पैसे खर्च किये आप खुद को इस तरह से फैशनेबल दिखा सकती हैं.

हाई-वेस्ट पैंट या स्कर्ट को ऐसे करें स्टाइल

अगर आप हाई-वेस्ट पैंट या स्कर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है कि आप अपनी शर्ट को पूरी तरह से इन कर लें. यह आपको एक प्रोफेशनल लुक देगा और आप कंफर्ट भी महसूस करेंगी. यह लुक आपके कर्व्स को भी हाईलाइट करेगा. आप इसके साथ स्लीपर या हाई हिल्स पहन सकती हैं. हमेशा एक ही तरह के लुक से हटकर आप इसे अपना सकती हैं.

आउटफिट को मैचिंग कर कैरी कर सकते हैं कई ड्रेसेस

आप अपनी अलमारी में मौजूद वेस्टर्न ड्रेस को दूसरे के साथ मैचिंग कर सकते हैं. शर्त यह है कि आपकी ड्रेस एक कलर की हो जिसके साथ आप शॉर्ट श्रग या लॉन्ग श्रग कैरी कर सकते हैं. वहीं कलरफुल वनपीस ड्रेस को भी इसी तरह कैरी कर सकते हैं. इसके साथ आप शूज पहन सकती हैं जो आपको एक अलग लुक देगा.

हमेशा चुनें इस तरह के आउटफिट्स

फैशन हमेशा बदलता रहता है, ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जिस ड्रेस पर इन्वेस्ट करने जा रही हैं वो आपको महंगा न पड़ जाये. इसका मतलब ये है कि आप उस फैशन को चुने जो कई सालों तक चलें. ऐसा ना हो कि वो फैशन कुछ समय बाद खत्म हो जाये. कुछ ऐसे आउटफिट्स होते हैं जो हमेशा फैशन में रहते हैं बस उनके कैरी करने का तरीका थोड़ा बदल जाता है.

पुरानी ड्रेस के साथ मैचिंग खरीद लें

आप कभी बारीकी से अगर अपनी अलमारी खंगालते हैं तो आप पाते हैं कि आपके पास कई ऐसी ड्रेसेस हैं जिसे आप शायद भूल गई हैं. आप देख सकते हैं कि उसमें कुछ ऐसे ड्रेसेस है जो अभी भी फैशन में है. कुछ ऐसे भी ड्रेस होंगे जिसके साथ आपके पास पेयर करने के लिए कुछ नहीं है इसलिए आपने उसे साइड कर रखा है. आपके पास बेस्ट ऑप्शन है कि आप उसे ड्रेस के साथ मैचिंग लें ले जिसे आप दूसरे ड्रेस के साथ भी आसानी से पेयर कर सकती है स्टाइल को ध्यान में रखकर. इससे आपके पैसे बचेंगे.

Also Read: Tips And Tricks: अपने राजमर्रा के जीवन में अपनाएं ये 12 ट्रिक्स, रहें टेंशन फ्री
ड्रेसेस में करें थोड़ा बदलाव

आपके पास कई आउटफिट ऐसे होंगे जो आपको टाइट होंगे या तो ढीले. आप ऐसे ड्रेसेस में थोड़ा बदलाव कर इसे इस्तेमाल कर सकती हैं. पैंट को हेम कर दें, टाइट ड्रेस की सिलाई खोलकर उसे अपनी फिटिंग के अनुसार बनवा सकते हैं. आप कलर के अनुसार ड्रेस को मैच कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें