21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Last Sawan Somwar 2022: शिवमय हुआ झारखंड, शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

सावन का महीना चल रहा है. यह महीनों शिव भक्तों के लिए खास होता है. हर सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है. आज सावन का आखिरी सोमवार है. इस अवसर पर राज्य के अलग-अलग जिलों के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. लोग घंटों लाइन में लगकर भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं.

Ranchi news: सावन का महीना चल रहा है. यह महीनों शिव भक्तों के लिए खास होता है. हर सोमवार को भगवन भोलेनाथ की पूजा की जाती है. आज सावन का आखिरी सोमवार है. इस अवसर पर राज्य के अलग-अलग जिलों के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. लोग घंटों लाइन में लगकर भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं.

बगोदर में शिव भक्तों का लगा तांता

वहीं, गिरिडीह जिले के बगोदर स्थित हरिहर धाम मंदिर शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए लोगों की अपार भीड़ जुटी हुई है. भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलार्पण करने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे है. वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर कमेटी से जुड़े लोग तैनात हैं.

साहिबगंज में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

वहीं, साहिबगंज में भी सावन की अंतिम सोमवारी के शुभ अवसर पर सुबह से गंगा तट में भक्तो की भिड़ देखी जा रही है. भक्त गंगा तट से जल भरकर शिवालयों, सकरी गली स्थित शिवालय, महाराजपुर मोतीझरना स्तिथ बाबा मोतीनाथ धाम, बरहेट शिवगादी स्थित बाबा गाजेश्वरनाथ धाम सहित विभिन्न शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं. मोतीनाथ धाम, मिनी बाबाधाम शिवगादी स्तिथ बाबा गाजेश्वरनाथ धाम में भगवान शिव को जलाभिषेक करने बिहार, झारखंड, बंगाल के भक्त भी पहुंच रहे है.

मां भद्रकाली मंदिर के सहस्त्रशिवलिंगम का जलाभिषेक करने उमड़ी भीड़

इटखोरी में भी सावन माह के अंतिम सोमवार को लेकर मां भद्रकाली मंदिर के सहस्त्रशिवलिंगम का जलाभिषेक करने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सुबह चार बजे से ही लोगों की कतार लगी है, कई गांवों से भक्त डीजे के भक्ति गीतों पर नाचते झूमते मंदिर पहुंच रहे हैं, लोग उत्तर वाहिनी मोहाने नदी में स्नान कर जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात की भी तैनाती की गई है.

रजरप्पा मंदिर से सिद्धेश्वर धाम तक कांवर यात्रा का आयोजन

रामगढ़ के रजरप्पा में भी भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. रजरप्पा मंदिर से सिद्धेश्वर धाम रामगढ़ तक कांवर यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें रामगढ़ जिला के चितरपुर, गोला, मांडू, रामगढ़, पतरातू, दुलमी के अलावे हजारीबाग, बड़कागांव से लगभग एक लाख से अधिक कांवरियां शामिल हुए. इस दौरान कांवरियों ने रजरप्पा स्थित भैरवी-दामोदर के संगम स्थल से जल उठा कर पैदल यात्रा शुरू किया और अपने क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया. पैदल यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर कांवरियां नाचते-झूमते रहे. साथ ही बोल बम, हर हर महादेव, बोल बम दूर है जाना जरूर है आदि जयकारे भी लगाते रहे.

रजरप्पा चंद्रप्रकाश चौधरी भी पहुंचे रजरप्पा

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी रजरप्पा पहुंचे. यहां से उन्होंने कांवरियों को पैदल यात्रा के लिए रवाना किया. साथ ही सभी को सावन के अंतिम सोमवारी की बधाई दी. रजरप्पा से लेकर रामगढ़ तक कई जगहों में कांवरियों के स्वागत के लिए स्टॉल लगाया गया था. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतेजाम किया गया है. बड़े वाहनों को भुचुंगडीह एवं छोटे वाहनों को वाशरी के समीप बैरिकेडिंग लगा कर रोक दिया गया है. साथ ही दंडाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें