23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में नशीली दवा कारोबारियों के हौसले बुलंद, साथियों को छुड़ाने रिश्वत लेकर पहुंचा युवक, गिरफ्तार

पुलिस ने दो करोड़ की नशीली दवाओं के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बड़ी और चौंका देने वाली बात ये है कि अपराधियों को हौसले इतने बुलंद हैं कि वह रिश्वत लेकर अपने साथियों को छुड़ाने तक पहुंच जाते हैं, हालांकि, ये अलग बात है कि आरोपी युवक को भी पैसे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Gorakhpur News: गोरखपुर के गिड़ा थाने में दो करोड़ की नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. औषधि विभाग (Pharmaceutical department) की टीम ने दबिश देकर 2 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद की थीं. पुलिस ने दवा का कारोबार करने वाले गोदाम मालिक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

गोरखपुर से कोलकाता भेजी जानी थी दवा

पुलिस की इस दबिश के साथ ही गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में नशीली दवाओं के कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने इनके पास से 15 लाख रुपए और 18 मोबाइल, एक कार, एक ट्रक और 2 कंटेनर बरामद किए हैं. यह नशीली दवा गोरखपुर से कोलकाता भेजी जानी थी. जहां से इसे बांग्लादेश भेजा जाना था.

सहायक आयुक्त औषधि एजाज अहमद और सहायक आयुक्त बस्ती मंडल नरेंद्र मोहन दीपक को सूचना मिली थी कि आगरा से नशीली दवाओं को लाकर गोरखपुर की गिड़ा के गोदामों में जमा किया गया है. दोनों सहायक आयुक्त ने टीम के अन्य लोगों को बुलाया और गिड़ा पहुंचकर दो कंटेनर और एक डीसीएम में रखा गया. यहां से 498 पैकेट कफ सिरप बरामद किया गया है. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर डीसीएम को जब्त कर लिया और 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 लाख रुपए नकद और 8 मोबाइल बरामद किए हैं. सहायक औषधि आयुक्त एजाज अहमद की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. नशे के सौदागरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पकड़े जाने के बाद ही उन लोगों ने 15 लाख रुपए की रिश्वत भी भेजी, लेकिन टीम ने रुपए लेकर पहुंचे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और पैसे भी जब्त कर लिए.

पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपितों की पहचान शंभू गुप्ता ,गंगासागर,नबी रहमुल्लाह और गोलू के रूप में की गई है, जोकि बिहार के निवासी है, हरीश चंद्र गुप्ता, मुकेश मिश्रा निवासी गोरखपुर के रूप में हुई है . पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस की ड्रग आयुक्त एजाज अहमद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें