बिहार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. वहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. बिहार के कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है तो कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी आई है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 107.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम में 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
-
पटना- 94.26 ₹/L
-
दरभंगा- 94.57 ₹/L
-
गया- 94.69 ₹/L
-
मुजफ्फरपुर- 94.75 ₹/L
-
पूर्णिया- 95.64 ₹/L
-
पं. चंपारण- 96.46 ₹/L
-
पटना- 107.48 ₹/L
-
दरभंगा- 107.83 ₹/L
-
मुजफ्फरपुर- 108.06 ₹/L
-
गया -107.94 ₹/L
-
पूर्णिया- 108.98 ₹/L
-
पं. चंपारण- 109.83 ₹/L
आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
बता दें कि, देश कि तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं. नई दरों की जानकारी आप इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर आसानी से प्राप्त कर सकतें है. इसके अलावा आप अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को चेक कर सकते हैं