Jhalak Dikhlaa Jaa 10: टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन के लिए तैयार है. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. इसमें कंफर्म कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे, पारस कलनावत, निया शर्मा और धीरज धूपर शानदार डांस करते दिख रहे है. ये चारों स्टार्स टीवी की दुनिया के जाने- पहचाने एक्टर्स है. शो को माधुरी दीक्षित नेने, करण जौहर और नोरा फतेही जज करेंगे.
कलर्स ने शिल्पा शिंदे की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, शिल्पा शिंदे आई है फिर एक बार रियलिटी टेलीविजन पर आपका दिल चुराने, पर इस बार एक अनोखी झलक के साथ. वीडियो में वो पिंक आउटफिट पहनकर डांस करती दिखी. बता दें कि एक्ट्रेस बिग बॉस 11 की विजेता रह चुकी है.
धीरज धूपर का वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा हुआ है, धीरज धूपर के साथ हो जाए तैयार मिलाने ताल से ताल. इसपर कमेंट करते हुए एक्टर की पत्नी ने लिखा, इंतजार नहीं हो रहा. बता दें कि धीरज को दर्शक करण लूथरा के रोल में पहचानते है. हालांकि उन्होंवे कुंडली भाग्य शो को अलविदा कह दिया है.
झलक दिखला जा 10 में निया शर्मा भी अपने डांस का जादू चलाते दिखेगी. वीडियो में वो ब्लैक आउटफिट में अपने डांस मूव्स फ्लॉन्ट करती दिखी. उनके वीडियो के कैप्शन में लिखा है, निया शर्मा आ रही करने स्टेज को अपनी झलक से ट्रांसफॉर्म. इससे पहले भी वो खई रियलिटी शोज में दिख चुकी है.
झलक दिखला जा में अनुपमा फेम पारस कलनावत का भी नाम फाइनल है. एक्टिंग से सबको इंप्रेस करने के बाद पारस डांस से सबको दीवाना बनाने के लिए तैयार है. उनके वीडियो के कैप्शन में लिखा है, आ रहे है पारस कलनावत अपनी डांस की झलक से करने आपको दीवाना. बता दें कि पारस इन दिनों अनुपमा शो को लेकर काफी चर्चा में रहे थे.
Also Read: Anupama में पारस कलनावत की जगह सागर पारेख आएंगे नजर, निभाएंगे समर शाह का रोल, बोले- थोड़ा नर्वस हूं…